हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के अधिकारियों के साथ-साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोहाना की चौधरी देवी लाल सहकारी चीनी मिल के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता गत दिवस की।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले सीजन के लिए आगामी 1 नंवबर, 2020 तक मिल की मरम्मत इत्यादि का कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि समय से मिल को चालू किया जा सके ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हों।
गोहाना की चौधरी देवी लाल सहकारी चीनी मिल के कार्य की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को आपस में मिलकर चीनी मिल को घाटे से उभारने के लिए विचार करके आगे बढऩा होगा और चीनी मिल को अपना समझकर चलाना होगा। उन्होंने कहा कि फिजूल खर्चीं को कम करना होगा और मरम्मत इत्यादि में बढिय़ा क्वालिटी के कलपुर्जों का इस्तेमाल करना होगा ताकि सीजन के दौरान मिल ब्रेकडाउन न हों।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी कार्य में कोई कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल, गोहाना के अधिकारियों ने सहकारिता मंत्री को अवगत करवाया कि इस मिल की पिराई क्षमता 2500 टन गन्ना प्रतिदिन है। मिल द्वारा गन्ना विकास योजना के तहत विभिन्न सुविधाएँ किसानों के लाभ हेतू उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
बैठक के दौरान मंत्री को अवगत करवाया गया कि किसानों की पर्ची जारी करने के लिये एक पेपरलैस सिस्टम अपनाया गया है और आने वाले पिराई सत्र में किसानों को पर्ची की सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। किसानों के लाभ हेतु मिल द्वारा विकसित किये गये ऐप पर भी किसानों के लिये यह जानकारी उपलब्ध है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने गोहाना क्षेत्र के आसपास से आए हुए किसानों के सुझाव भी सुनें और उन्हें क्रियान्वित करवाने का आश्वासन भी दिया।
इसके अलावा, उन्होंने गोहाना की सहकारी चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मियों के सुझाव व फीडबैक भी ली।
इस मौके पर हरियाणा सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री मनीराम शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।