मोबाइल फोन चलाने से रोका तो नाराज़ किशोरी ने घर छोड़ा, कई दिनों तक घर से रही लापता

0
197

मोबाइल फोन चलाने रोका तो नाराज़ किशोरी ने घर छोड़ा, 20 दिनों तक घर से रही लापता।मोबाइल फोन का क्रेज युवाओं में इस कदर बढ़ गया है कि इसे लेकर परिवारों में मतभेद का दौर जारी रहता है। लेकिन इसी मोबाइल चलाने को लेकर एक मां के डांटने से खफा एक किशोरी घर छोड़कर चली गई।

इसके बाद उक्त परिवार ने किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीपीटीपी थाने में दर्ज कराई। किशोरी बीते 20 दिनों से बल्लभगढ़ के शेल्टर होम में रुकी हुई थी। स्टेट क्राइम ब्रांच ने जब किशोरी की काउंसलिंग की तो किशोरी ने पूरी आपबीती टीम से साझा की।

मोबाइल फोन चलाने से रोका तो नाराज़ किशोरी ने घर छोड़ा, कई दिनों तक घर से रही लापता

इस बाबत जांच कर रहे एएसआई अमर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि 15 वर्षीय किशोरी बल्लभगढ़ के शेल्टर होम में आकर ठहरी हुई थी। वहां मौजूद स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर वह कुछ भी नहीं बता रही है और काफी डरी हुई है।

जिसके बाद स्टेट क्राइम ब्रांच के एएसआई अमर सिंह, एएसआई शीतल और एचसी ओमदत्त की टीम ने बल्लभगढ़ जाकर उससे पूछताछ कर उसकी काउंसलिंग की। किशोरी ने टीम को बताया कि वह मूलरूप से बिहार की रहने वाली है मगर उसका परिवार बीपीटीपी एरिया में रहता है।

टीम उसे जब उसके बताए घर पर लेकर गई तो पता चला कि उसके परिवार ने वहां से मकान ही बदल दिया है। जिसके बाद टीम ने किशोरी के परिवार को ढूंढकर उसे उनके सुपुर्द किया। जांच में पता चला कि किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीपीटीपी थाने में दर्ज थी। किशोरी की मां अपनी बेटी को देखकर भावुक होकर रोने लगीं।