फरीदाबाद पुलिस आयुक्त केके राव द्वारा 22 अप्रैल को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के डीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रबंधकों के साथ बैठक की गई जिसमें लॉक डाउन के दौरान कुछ विशेष विभागों को राहत देने के सरकार के फैसले को लागू करने पर एवं लॉक डाउन के नियमों को जिले में सख्ती से पालन कराने के विषय पर चर्चा हुई।
इस बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त केके राव द्वारा लॉक डाउन के नियमो का सही ढंग सें पालान करवाने के लिए कई विशेष मुद्दों को स्पष्ट किया गया लेकिन सबसे अहम मुद्दा यह रहा कि जिले में किन दुकानदारों को छूट दी जाए ओर दी गई राहत के बावजूद लोगो से सोशल डिस्टेंस के नियमों का किस प्रकार पालन करवाए।
किन दुकानदारों को दी गई राहत :- लॉक डाउन के दौरान लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा फ्रूट एवं सब्जिया बेचने वाले, आटा चक्की, किताबो की दुकान, मोबाइल रिचार्ज से सम्बन्धित दुकान, पंखे एवं कूलर कि दुकान, एग्रीकल्चर से सम्बन्धित दुकानें, हॉर्टिकल्चर, दवाईयां बनाने वाली कंपनियां एवं कूलर एवं पंखे रिपेयर करने वाली दुकानों को 11 बजे से 5 बजे तक दिए गए सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए दुकानें खोलने की इजाजत दी गई। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रीशियन, पलंबर एवं इन दिनों आवश्यक कार्यों में लगी गाड़ी का पंचर बनाने एवं गाड़ियों कि मरम्मत करने वाले कारीगरों को छूट दी गई है।
पुलिस कर्मचारियों को दिए गए निर्देश :- ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस आयुक्त केके राव द्वारा कहा गया कि जिले में प्रत्येक नाके पर तैनात पुलिस पुलिस कर्मी सख्ती से अपनी ड्यूटी का पालन करे ओर अपने आप को भी सुरक्षित रखने के सभी उपायों को अपनाएं। जिले में बनाए गए नियंत्रण क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मी सुरक्षा फेस शील्ड सदेव लगाए रखें क्योंकि यह अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिए गए की इन दिनों अवैध रूप से शराब बिक्री का धंधा तेजी से चल रहा है इसपर वे विशेष ध्यान दे ओर अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि वे अपने क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को लॉक डाउन के सभी नियमो से समय – समय पर परिचित कराए ताकि जिले में तैनात पुलिस प्रशासन पूरी सजगता से अपनी ड्यूटी निभा सके।