सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित सात विधायकों की अनुपस्थिति में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र

0
326

सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित सात विधायकों की अनुपस्थिति में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र। हरियाणा में बढ़ते कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है।

विधानसभा सत्र में स्वयं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित सात विधायक अनुपस्थित रहे। सत्र के दौरान संक्रमण से सावधानी बरतते हुए एक सीट पर एक ही विधायक बैठेगा।

सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित सात विधायकों की अनुपस्थिति में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र
फाइल फ़ोटो

सीएम मनोहर लाल खट्टर किस सहित सात विधायक कोरोना संक्रमित

आज शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र सीएम मनोहर लाल खट्टर और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता सहित कुल 7 विधायक कोरोना संक्रमित होने के कारण मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहली बार सदन के नेता के तौर पर विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करेंगे।

सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित सात विधायकों की अनुपस्थिति में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र
मुख्यमंत्री मनोहर लाल

विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा का कहना है कि सत्र में शामिल हो रहे सभी विधायकों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। सदन को अब तक दो बार सैनिटाइज भी कर दिया गया है। संक्रमण से एहतियात बरतते हुए करीब 365 कर्मचारियों व अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

विधानसभा सत्र में सोशल डिस्टेंस के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। यहां प्रत्येक सदस्य को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कोरोना महामारी के चलते पत्रकार दीर्घा में पत्रकार भी नहीं रहेंगे। पत्रकारों के लिए अलग से हरियाणा निवास में व्यवस्था की गई है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को बाद दोपहर दो बजे शुरू हो गए। सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन के विधायकों के अलावा विपक्षी दल कांग्रेस व इनेलो के विधायक विधायक चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।

पहली बार मुख्यमंत्री तथा स्पीकर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सत्र की कार्यवाही का संचालन जहां डिप्टी स्पीकर द्वारा किया जाएगा, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार विधानसभा के भीतर सदन के नेता की भूमिका में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नजर आएंगे।

सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित सात विधायकों की अनुपस्थिति में आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

गौरतलब, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जब कई संपर्क में आए हुए अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई तो स्वयं ही खुद को 3 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर लिया था। इस बीच उन्होंने जब अपना कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इतना ही नहीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था, कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले विधायक विधानसभा सत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकते थे।