बड़ी पहल : अब फरीदाबाद के घरों की नेम प्लेट पर होगा बेटियों का नाम, जानिये सरकार की योजना

0
348

फरीदाबाद के अब घर की नेम प्लेट पर होगा बेटियों का नाम : बेटी वो गहना है, जिसकी कीमत कभी कोई मोल नहीं सकता। मनुजता का सकल संसार में आधार है बेटी। समर्पण, त्याग, ममता, प्यार केवल प्यार है बेटी। बचाओ भी, पढ़ाओ भी, करो सब पूर्ण इच्छाएं। दिया है रब ने जो सबसे हंसी उपहार है बेटी। यह पकंतियाँ किसी कवि ने खूब कही हैं। फरीदाबाद प्रशासन बेटियों को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ी पहल कर रहा है।

हम 2020 में आगये हैं, लेकिन आज भी बेटियों को कमज़ोर माना जाता है। जिला प्रशासन ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिसमें गांवों में ग्रामीण अपने घर के बाहर नेम प्लेट बड़ी बेटी के नाम से जरूर लगवाएं, ताकि संदेश जाए कि बेटियां घर का अहम हिस्सा हैं और इसे देखकर अन्य लोग भी जागरूक हो सकें।

बड़ी पहल : अब फरीदाबाद के घरों की नेम प्लेट पर होगा बेटियों का नाम, जानिये सरकार की योजना

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों के साथ बहुत ही दुर्व्यवहार होता है। फरीदाबाद के गांवों में बेटियों की सेहत से लेकर उनके आगे बढ़ने से संबंधित योजनाओं का लाभ भी उन तक पहुंचे, इस बारे भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन सभी गांव से डाटा जुटाएगा, इसमें देखा जाएगा किस गांव में कितना लिंगानुपात है।

बड़ी पहल : अब फरीदाबाद के घरों की नेम प्लेट पर होगा बेटियों का नाम, जानिये सरकार की योजना

इंसान की सोच उसी को सब कुछ हासिल करवा देती है। भारत में ऐसी सोच रखी जाती है कि बेटियां बस दूसरों के घर जाने के लिए है। यहां जिस गांव में बेटियों की संख्या कम होगी, वहां आमजन को जागरूक किया जाएगा। गांव में जगह-जगह नोटिस बोर्ड भी लगाने की योजना है। इन बोर्ड पर बेटियों के लिए पूरा डाइट चार्ट होगा और वह भी उम्र के हिसाब से ताकि इनके संपूर्ण विकास में कोई कमी न रहे।

बड़ी पहल : अब फरीदाबाद के घरों की नेम प्लेट पर होगा बेटियों का नाम, जानिये सरकार की योजना

केंद्र सरकार हो या कोई भी राज्य सरकार सभी को बेटियों के लिए काम करना चाहिए। बेटियों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया जाएगा ताकि वह इसका लाभ उठा सकें। इस बाबत तीनों उपमंडल के एसडीएम पहल कर रहे हैं। उन्होंने तीनों बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों को इस बाबत तुरंत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जल्द गांव में बड़े स्तर पर इस तरह की गतिविधियां शुरू होंगी।