शहर की निगरानी होगी मजबूत स्मार्ट सिटी ने उठाय ये बड़े कदम

    0
    322

    किसी भी देश या शहर की सुरक्षा उसी के लोगों के हाथों में होती है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद ने जिले की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। शहर की हर गतिविधि पर निगरानी करने के लिए फरीदाबाद में 300 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के सहारे न सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाया जाएगा बल्कि शहर में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाई जाएगी।

    फरीदाबाद में लगातार कोरोना के साथ – साथ अपराध भी बढ़ रहे हैं। जिले में अब कोना कोना कैमरे की नजर में होगा। हर गतिविधि पर न सिर्फ नजर रखी जाएगी बल्कि कैमरे की नजर में आते ही तुरंत ही रिस्पांस टीम एक्शन भी लेगी।

    किसी भी जिले में उसकी जनता सुरक्षित रहे इसका जिम्मा सरकार का होता है। सरकार ने कदम से सुरक्षा को बढ़ावा दिया है। इसके लिए शहर में 300 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरो में बहुत से कैमरे फिक्सड कैमरे होंगे जो शहर के अलग अलग इलाकों की मुख्य सड़कों के साथ सार्वजनिक जगहों और कार्यालयों में लगाए जाएंगे।

    जिले में लोग कोरोना से बेखौफ घूम रहे हैं, और अपराधी से पुलिस वालों से बेखौफ। अभी तक मुताबिक शायद यहां 280 पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे जो वायरलेस सिस्टम से लैस होंगे। इसके साथ छह ड्रोन कैमरे शहर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे।

    शहर की निगरानी होगी मजबूत स्मार्ट सिटी ने उठाय ये बड़े कदम

    फरीदाबाद में लोग यातायात का भी पालन नहीं करते हैं। जिले में हो सकता है कि बॉडी वार्न कैमरे भी होंगे जिन्हें पुलिस के जवान हेलमेट में पहन सकेंगे। इन कैमरों को कमांड कंट्रोल सेंटर से आपरेट किया जाएगा। जहां पर 28 लोगों आपरेटरों की टीम कैमरे की फीड पर नजर रखेगी और जैसे ही कहीं से कोई सूचना आएगी तो तुरंत रिस्पांस टीम को सूचित करेगी जो तत्काल एक्शन लेगी।

    शहर की निगरानी होगी मजबूत स्मार्ट सिटी ने उठाय ये बड़े कदम

    किसी भी जगह यदि दुर्घटना से बचना है तो हमें यातायात नियमों का पालन करना होगा। इन कैमरों के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधारी जाएगी। इसके लिए बहुत सी जगहों के पर ट्रैफिक सिग्नल पर कैमरे लगाए जाएंगे जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत नंबर प्लेट को कैप्चर करेंगे। एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगेगा जो तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसेगा।