हरियाणा में ड्रग एडिक्शन से 87 ने की आत्महत्या, 13 ने की ओवरडोज़

    0
    239

    हरियाणा में 2019 में ड्रग्स से मरने वालों का आंकड़ा हैरान कर देने वाला है | राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार ड्रग्स की ओवरडोज़ के कारण पिछले साल 2019 में 87 लोगों ने ड्रग्स एडिक्शन के कारण आत्महत्या की तो वहीं 13 लोगों ने ड्रग की ओवरडोज़ की वजह से अपनी जान गवाई|

    इसे पहले 2018 में, 137 लोगों ड्रग्स एडिक्शन के कारण आत्महत्या की तो वहीं 86 लोगों ने ड्रग की ओवरडोज़ की वजह से अपनी जान से हाथ धोया |

    हरियाणा में ड्रग एडिक्शन से 87 ने की आत्महत्या, 13 ने की ओवरडोज़

    आत्महत्या करने का माध्यम अक्सर लोगों में फांसी लगाकर या अपनी सांसे रोक कर ही किया जाता है | हरियाणा के साथ लगते पंजाब का भी कुछ ऐसा ही हाल है |

    हरियाणा में ड्रग एडिक्शन से 87 ने की आत्महत्या, 13 ने की ओवरडोज़

    जहां 45 लोगों की ड्रग्स ओवरडोज़ से मौत हुई और 102 लोग ऐसे हैं जिन्होंने खुद अपनी जिंदगी ड्रग्स एडिक्शन के कारण खत्म कर ली | ड्रग्स के सेवन से हुए हादसे दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं | आख़िर ये ड्रग्स आते कहाँ से हैं ? इनकी सप्लाई कौन करता है और कैसे ये आम जनता के हाथों में पहुँचते हैं ? यह काफी गंभीर सवाल हैं जिनकी तेह तक जाना बहुत ज़रूरी है |

    हरियाणा में ड्रग एडिक्शन से 87 ने की आत्महत्या, 13 ने की ओवरडोज़

    सरकार ने लोगों में आत्महत्या के विचारों को काबू में करने और दिमागी मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं | पर ये ड्रग्स की तेह तक जाना पुलिस और सरकार दोनों के लिए ही काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा |

    Written By – MITASHA BANGA