ओपी सिंह ने की पुलिस की कायापलट, नए जज़्बे के साथ काम में मग्न हैं पुलिस कर्मी

0
516

ओपी सिंह को कुछ माह पूर्व फरीदाबाद में बतौर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा होने के कारण ओपी सिंह ने बीते दिनों काफी सुर्खियां भी बटोरी। जब से उन्हें फरीदाबाद में कमिश्नर पद पर काबिज़ किया गया है तब से शहर में काफी बदलाव महसूस किये जा सकते हैं।

शुक्रवार की सुबह फरीदाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह को अन्य एसएचओ और क्राइम ब्रांच के इंचार्ज के साथ सैर करते हुए देखा जा सकता है। यह 10 किलोमीटर की सैर सेक्टर 21 सी से शुरू होकर सूरजकुंड तक चली।

ओपी सिंह ने की फरीदाबाद पुलिस की काया पलट, नए जज़्बे के साथ काम में मग्न हैं पुलिस कर्मी

ओपी सिंह का मानना है कि एक पुलिस आयुक्त का फुर्तीला होना अनिवार्य है। अपने सह कर्मियों की स्पीड को बढ़ाने के लिए यह सैर करना अनिवार्य है। जिसमे कमिश्नर के साथ साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने भी हिस्सा लिया।

फरीदाबाद की जनता का खयाल रख रहे हैं ओपी

बीते दिनों फरीदाबाद पुलिस हैंडल द्वारा श्री सिंह की क्षेत्रीय स्टूडेंट्स के साथ बात करते हुए फोटो साझा की गई। इन तस्वीरों में वह स्कूल के बच्चों के साथ वीडियो कॉल करते नज़र आ रहे हैं। बच्चों के साथ खास वार्ता में जुड़ते हुए उन्होंने सबकी सेहत का जायज़ा लिया और उनके जीवन में आगे बढ़ने और आपने लक्ष्य पर अग्रसर रहने की बात की।

ओपी सिंह ने की फरीदाबाद पुलिस की काया पलट, नए जज़्बे के साथ काम में मग्न हैं पुलिस कर्मी

आपको बता दें कि हाल ही में ओपी सिंह ने फरीदाबाद में मौजूद सभी जिम चालकों से बात की। साथ ही साथ उन सबको हिदायत दी की जनता को फ़र्ज़ी प्रोटीन पाउडर व अन्य स्टेरॉइड्स लेने से रोका जाए।

शुक्रवार की सुबह फरीदाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह को अन्य एसएचओ और क्राइम ब्रांच के इंचार्ज के साथ सैर करते हुए देखा जा सकता है। यह 10 किलोमीटर की सैर सेक्टर 21 सी से शुरू होकर सूरजकुंड तक चली।