कुदरत का करिश्मा : 4 लाख रुपये में बिका एक नन्हा सा पौधा। जानिये क्या हैं इस पौधे की खूबियां

0
408

आपने कभी सोचा है कि आपके घर में लगे एक नन्हे से पौधे की कीमत 4 लाख रुपये हो सकती है ? होश उदा देने वाली यह खबर नूज़ीलैण्ड से की है जिसे जानकार आप भी दांतो तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। बात ऐसी है कि नूज़ीलैण्ड में एक व्यक्ति ने 4 लाख रुपये (8,150 न्यूजीलैंड डॉलर) कीमत चुका कर एक पौधा खरीदा है। 4 लाख रुपये की कीमत का यह पौधा कुदरत के अनेकों करिश्मों में से एक है। इस पौधे को खरीदने वाला शख्स काफी खुश नज़र आ रहा है।

कुदरत का करिश्मा : 4 लाख रुपये में बिका एक नन्हा सा पौधा। जानिये क्या हैं इस पौधे की खूबियां

4 पत्तियों वाले इस पौधे का साइंटिफिक नाम राफिडोफोरा टेट्रासपेर्मा है। राफिडोफोरा टेट्रासपेर्मा नामक इस दुर्लभ पौधे की खासियत है कि इसमें पीले, गुलाबी, सफेद और बैंगनी रंग के भी पत्ते आते हैं। इसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा के रूप में भी जाना जाता है। इस पौधे की कई साड़ी खूबियां बताई जा रही हैं। नूज़ीलैण्ड की ट्रेड मी (Trade Me) नमक एक साइट पर जब इस पौधे की बोली लगी तो इस पौधे को खरीदने के लिए होड़ मच गयी।

कुदरत का करिश्मा : 4 लाख रुपये में बिका एक नन्हा सा पौधा। जानिये क्या हैं इस पौधे की खूबियां

नूज़ीलैण्ड की ट्रेड मी साइट पर इस पौधे के डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि इस पौधे में अभी हर पत्ती चटक पीले और हरे रंग की है। हरे रंग की पत्तियां पौधों को प्रकाश संश्लेषण की सुविधा देती हैं। वहीं कम हरी या हल्की पीली पत्तियां उन्हें विकास और मरम्मत के लिए आवश्यक शक्कर का उत्पादन करती है। पूरी तरह से हरे रंग के तने पर कुछ परिवर्तनशील पत्तियां इस बात की गारंटी नहीं देती हैं कि भविष्य में ये कितनी तेजी से और किस तरह से बढ़ेगी।

Written By- MITASHA BANGA