PUBG लवर्स के लिए बड़ी खबर : PUBG Mobile की भारत में जल्‍द हो सकती है वापसी, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

0
520

भारत और चीन के बीच सीमा का विवाद अभी तक अनसुलझा रहा है। भारत ने चीन को डिजिटल स्ट्राइक से बड़ी क्षति पहुंचाई है। PUBG गेम को डेवलप करने वाली कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने चीन की टैंसेंट गेम्स से नाता तोड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि पबजी गेम को दक्षिण कोरिया की कंपनी पबजी कॉरपोरेशनने तैयार किया है लेकिन भारत और चीन में चीन की कंपनी टैंसेंट गेम्स पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट का संचालन कर रही है।

किसी भी देश को धूल चटा देने वाली हमारी भारतीय फ़ौज हर समय मुस्तैद है। भारत में PUBG बैन होने  के बाद कंपनी ने कहा था कि वह सरकार के साथ गेम की वापसी को लेकर बात कर रही है, वहीं अब कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार में वापसी के लिए टैंसेंट गेम्स के साथ अपने रिश्ते खत्म करेगी। 

PUBG लवर्स के लिए बड़ी खबर : PUBG Mobile की भारत में जल्‍द हो सकती है वापसी, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

पब्जी का भारत में बड़ा कारोबार है। कंपनी की वेबसाइट पर लिखा है कि वह भारत में पबजी गेम की पूरी जिम्मेदारी खुद लेगी और अपने फैन्स को नए अनुभव देने पर काम करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट तो प्रतिबंधित है, लेकिन पबजी पीसी प्रतिबंधित नहीं है यानी आप कंप्यूटर पर पबजी गेम खेल सकते हैं। 

PUBG लवर्स के लिए बड़ी खबर : PUBG Mobile की भारत में जल्‍द हो सकती है वापसी, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

भारत की डिजिटल स्ट्राइक से चीन को बड़ा झटका लगा है। पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट की फ्रेंचाइजी चीन की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी टैंसेंट के पास है। पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को दोनों पबजी कॉरपोरेशन और टैंसेंट गेम्स ने मिलकर तैयार किया है।