फरीदाबाद : अगर आप वाहन चालक है और आप अपने वाहनों में डीजल का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि इन दिनों बाजारों में इंपॉर्टेंट डीजल के नाम पर जो होड़ लगी है वह कम रेट पर नकली डीजल बेचा जा रहा है।
असल में जो इंपॉर्टेंट के नाम पर बेचा जा रहा है यह नकली डीजल फैक्ट्री शिपमेंट आदि में प्रयोग किए जाने वाले केमिकल बेस्ट डीजल है। ईश्वर डीजल का प्रयोग करने से ना सिर्फ आपके वाहनों को क्षति पहुंच सकती है बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है।
ऐसे ही नकली डीजल के प्रति वाहन चालकों को सचेत करने के लिए ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा एक आपात बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नकली डीजल के प्रति वाहन चालकों को सचेत करते हुए इसका कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।
आपात बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़ ने कहा कि केमिकल बेस्ड नकली डीजल को वाहनों में प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने वालों और इसे बेचने वालों के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई की रणनीति तैयार की गई।
जिलाध्यक्ष सलेमगढ़ ने चेताया कि ऐसे डीजल का कारोबार करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही इस तरह का गैरकानूनी कारोबार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे बंद के लिए जल्द उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसे मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं इसलिए इस बाबत पूरी जानकारी जुटाने के लिए अलग-अलग टीम बनाई जाएगी जो नकली डीजल का कारोबार कर रहे कारोबारियों पर नकेल कसने में शामिल होगी।
बैठक में एसोसिएशन के जिला सचिव अजय खरींटा, प्रदेश सचिव नकुल अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व जिला प्रधान आनंद गोयल, संजू गोयल, मुनीष देव, दिनेश गुप्ता, रवि रतन, प्रमोद गोयल, उमेश जैन, कुलदीप सिंह कंवर, पुनीत भल्ला, अनुज सैनी, प्रतीक गोदारा, नीरज ढींगरा, सौरभ राजलीवाला, हेमंत ढींगरा, अंकुर श्योराण, भरत गुप्ता आदि मौजूद थे।