फरीदाबाद की इन 22 फर्मों ने किया 1100 करोड़ का घोटाला, जानिये क्या हुई कार्रवाई

0
277

यह बात तो किसी से छुपी नहीं है कि हरियाणा में जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ठीक उसी प्रकार घोटाले में भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों खुले 1100 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में फरीदाबाद की 22 फर्मों पर शक जताया जा रहा है। आरोप है कि इनके मालिकों ने दूसरों के कागजात पर फर्म बनाई और विभाग से इनपुट क्रेडिट टैक्स का लाभ लेने का प्रयास किया। जीएसटी विभाग की शुरुआती जांच में इन फर्मों को फर्जी माना गया है।

प्रशासन न जाने क्यों गंभीर नहीं हो रहा है। जीएसटी विभाग ने कुछ महीने पहले सरकार को एक रिपोर्ट दी थी। इससे प्रदेश में 1100 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का खुलासा हुआ था।

फरीदाबाद की इन 22 फर्मों ने किया 1100 करोड़ का घोटाला, जानिये क्या हुई कार्रवाई

महामारी कोरोना के इस काल में सभी लोग इस से बचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस दौर में भी लोग घोटाले कर रहे हैं। इस घोटाले में 69 फर्जी फर्मे बनाकर फर्जीवाड़े का पता चला है। सबसे अधिक फर्जी फर्में गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत में पाई गईं। इन फर्मों ने यहां से पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में माल बेचना दर्शाया।

फरीदाबाद की इन 22 फर्मों ने किया 1100 करोड़ का घोटाला, जानिये क्या हुई कार्रवाई

लगातार जो घोटाले आ रहे हैं इनमें अधिकारीयों की मिलीभगत के बिना कुछ नहीं हो सकता था। इसमें कुछ ने खरीद दिल्ली से तो कुछ ने कहीं से कुछ भी खरीद नहीं दिखाई। जून 2020 में इन फर्जी फर्मों के पंजीकरण रद्द कर दिए गए। इन फर्मों ने 78 अरब 65 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दिखाकर सरकार से अरबों रुपयों का इनपुट क्रेडिट ले लिया।

फरीदाबाद की इन 22 फर्मों ने किया 1100 करोड़ का घोटाला, जानिये क्या हुई कार्रवाई

सरकार भले ही कोई न ख़राब हो, लेकिन अधिकारी सरकार का नाम ख़राब कर देते हैं। घोटाला उजागर होने के बाद आनन-फानन में 28.54 लाख रुपये की रिकवरी की जा चुकी है। इस मामले में फरीदाबाद जीएसटी विभाग की टीम ने भी जांच की तो 22 फर्में फर्जी पाई गईं। अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की तो पते पर कोई फर्म नहीं थी।