साइबर क्राइम से छुटकारा पाना हुआ अब और भी आसान ,पीड़ित सीधा कर सकेंगे शिकायत

0
407

कोरोना काल के दौरान वायरस के  साथ साथ साइबर क्राइम भी अपनी रफ्तार जोरो शोरो से पकड़ रहा है ।जिस तरीके से कोरोना के कैसिस में वृद्धि हो रही है उसी प्रकार साइबर क्राइम करने वाले लोग अपने क्राइम की रफ्तार को बड़ा रहे है।

साइबर क्राइम से छुटकारा पाना हुआ अब और भी आसान ,पीड़ित सीधा कर सकेंगे शिकायत<p>

बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए ओल्ड फरीदाबाद में जिले का साइबर थाना बनकर तैयार किया गया है। थाने की इमारत की रंगाई-पुताई के साथ तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार देर शाम पुलिस आयुक्त ने तीन एसआई समेत 26 लोगों की तैनाती भी कर दी है। 

अब इस थाने को पुलिस आयुक्त द्वारा हरी झंडी का इंतजार है। इसके शुरू हो जाने के बाद लोग साइबर अपराध की सीधे शिकायत कर सकेंगे। पुलिस विभाग ने अपने पोर्टल ‘हर समय’ पर भी नए साइबर थाने को अपडेट कर दिया है। यहां दर्ज मामलों के एफआईआर की जानकारी पीड़ित को ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी।
दिल्ली से नजदीक होने के कारण फरीदाबाद जिले में लगातार साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ रहा था। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जून के दूसरे सप्ताह में प्रदेश में छह नए साइबर थानों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। 

साइबर क्राइम से छुटकारा पाना हुआ अब और भी आसान ,पीड़ित सीधा कर सकेंगे शिकायत<p>

इसके बाद से ही जिले में इसके लिए उचित स्थान की तलाश की जा रही थी। पुलिस विभाग ने ओल्ड फरीदाबाद के बैंड मार्केट में जगह चिन्हित कर थाना बनाकर तैयार कर दिया है। 

इसमें एक प्रभारी, तीन एसआई समेत कुल 26 लोगों की तैनाती भी मंगलवार शाम को कर दी गई है। बुधवार सुबह पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा इस थाने का निरीक्षण का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन डीजीपी की क्राइम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के कारण यह स्थगित हो गया। 

साइबर क्राइम से छुटकारा पाना हुआ अब और भी आसान ,पीड़ित सीधा कर सकेंगे शिकायत<p>

यह मिलेगा फायदा
साइबर थाना शुरू होने के बाद साइबर अपराध से जुड़े मामलों की शिकायत सीधे की जा सकेगी। अभी तक विभिन्न थानों के माध्यम से शिकायत साइबर सेल तक पहुंचती थी। जहां कई मामलों में छानबीन के बाद एक-एक साल बाद केस दर्ज किए जा रहे थे। अब जांच में तेजी आने के साथ साइबर ठगों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा।