नशे की आपूर्ति के करने लिए देते थे चोरी की घटना को अंजाम,पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
326

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने दिनांक 09 सितंबर 2020 को गुप्त सूत्रों के आधार पर शाम करीब चार बजे शातिर चोर राजा और कुलदीप को 4 नंबर चुंगी, फरीदाबाद से गिरफतार किया।

आरोपी राजा पुत्र सिंघेश्वर गांव उदयपुर थाना बडियार जिला मुंगेर, बिहार का रहने वाला है जो फ़िलहाल महावीर कॉलोनी, बल्लभगढ़ में किराए के मकान पर रह रहा था। वहीँ दूसरा आरोपी कुलदीप उर्फ कलवा पुत्र विजेंदर गांव खंदावली, फरीदाबाद का रहने वाला है।

नशे की आपूर्ति के करने लिए देते थे चोरी की घटना को अंजाम,पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से रेडमी और नोकिया के 2 मोबाइल जिसका मुकदमा नंबर 253 दिनांक 18 जुलाई 2020 को IPC की धारा 457/380 जोकि थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में दर्ज है और 1550 रुपये नकद जिसका मुकदमा नंबर 30 दिनांक 16 जनवरी 2020 को IPC की धारा 457/380 जोकि थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में दर्ज है के तहत बरामद किए गए।

नशे की आपूर्ति के करने लिए देते थे चोरी की घटना को अंजाम,पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह नशे करने के आदि हैं और नशा पुर्ति करने के लिए चोरी की घटना को अन्जाम देते थे। आरोपी पहले भी चोरी के मुकदमों मे जेल जा चुके हैं।

दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है।