वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर प्रतिदिन हजारों जरूरतमंदों को भोजन करा रहे।

0
546
 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर प्रतिदिन हजारों जरूरतमंदों को भोजन करा रहे।

कोरोना वायरस के विरोध विश्व भर में जारी इस जंग में हर कोई अपनी ओर से सहायता कर इंसानियत का परिचय देता हुआ नजर आ रहा है।

जहां कोई सहायता राशि भेंट कर रहा है तो कोई जरूरतमंदों को खाना वितरित कर मसीहा प्रतीत होता नजर आ रहा है। इस आपदा की घड़ी में हर कोई अपनी मानवता रूपी सहायता प्रदान कर रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण है फरीदाबाद के एनआईटी-86  के सेक्टर 55 में दिखाई देता है। यह सेवा का कार्य फरीदाबाद एनआईटी-86 के कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-55 में मुख्य आयोजक वरिष्ठ समाज सेवी व कांग्रेसी नेता जगन डागर, राजेश आर्य के सहयोग से जहां प्रतिदिन हजारों जरूरतमंदों को भोजन प्रसाद वितरित किया जाता है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर प्रतिदिन हजारों जरूरतमंदों को भोजन करा रहे।

राजेश आर्य ने बताया कि आज  शनिवार को भी  मां अन्नपूर्णा के आशिर्वाद और महादेव की कृपा से सभी भाईयों के सहयोग से निरन्तर सेवा कार्य जारी है, यह सेवा लॉक डाउन तक जारी रहेगी । यहां हजारों ज रूरतमंद लोगो को प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से प्रसाद बटना शुरू हो जाता है इसी कड़ी में आज प्रसाद की सेवा जीवन नगर और राजीव कॉलोनी में की गई है यहां पर आकर  कोई भी प्रसाद ग्रहण कर सकता है।

उन्होंने बताया कि इस प्रसाद वितरण में  उनके साथ नरेंद्र कुमार जोगिंदर पहलवान, भतीजे शिवांग, आरसी शर्मा, डब्बू तायल, दुष्यंत, मास्टर छगन,अनूप सभी साथियों के सहयोग से पूर्ण रूप से मिल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here