सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम समेत तमाम प्लेटफॉर्म्स पर ये बताया जा रहा है कि मोदी सरकार ने SSC, UPSC और RRB की नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है की पीआईबी द्वारा बताया गया है कि सरकार ने नई भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
तो आइए आपको भी बताते है क्या है सरकार का नया फैसला और पीआईबी ने इसे लेकर क्या दी है जानकारी। 17 को सोशल मीडिया पर बेरोजगार दिवस मनाया गया क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी होता है
लेकिन इससे पहले ही रोजगार से जुड़ा एक दावा वायरल होने लगा तमाम ट्वीट्स और पोस्ट इस दावे के साथ शेयर किए जा रहे थे की केंद्र सरकार ने नई नौकरियों पर पाबंदी या यूं कहें सरकारी पदों पर भर्तियों पर रोक लगा दी है।
कई लोगों ने इसे लेकर सवाल भी किया की क्या सरकारी नौकरियों पर भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है। जिसके बाद पड़ताल शुरू हो गयी। दावा किया गया था कि पीआईबी द्वारा ये जानकारी दी गयी है इसीलिए सबसे पहले पीआईबी की साइट को देखा गया
लेकिन यह ऐसी कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद पीआईबी ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि एक मीडिया चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने नई भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. यह दावा भ्रामक है।
SSC, UPSC आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से भर्तियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी। वहीं PIB के ट्वीट के बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री ने भी सफाई देते हुए कहा है कि भारत सरकार ने पदों को भरने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।
कर्मचारी चयन आयोग, यूपीएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड, आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से की जाने वाली भर्तियां बिना किसी रोक के सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
CLARIFICATION:
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 5, 2020
There is no restriction or ban on filling up of posts in Govt of India . Normal recruitments through govt agencies like Staff Selection Commission, UPSC, Rlwy Recruitment Board, etc will continue as usual without any curbs. (1/2) pic.twitter.com/paQfrNzVo5
इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए साफ किया है कि भारत सरकार में खाली पदों को भरने के लिए किसी भी नई भर्ती पर रोक नहीं लगाई गई है।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरस से संबंधित हर फेक न्यूज जंगल की आग की तरह फैल रही है। ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें।