जया बच्चन के थाली वाली बात पर भड़के ‘शक्तिमान, बोला- बॉलीवुड किसी के बाप की जागीर नहीं

0
237

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से शुरू हुई ड्रग्स के बहस की गूंज हाल ही में संसद भवन में भी सुनने को मिली। अब ये मामला संसद के बाहर भी पहुंच गया है। जी हां बॉलीवुड के सितारे दो टूक में बंट गए है। सभी के अलग- अलग रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं।

दरअसल 2 दिन पहले संसद में ड्रग्स मामले पर जया बच्चन और रवि किशन आमने- सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर बयानबाजी हुई। जया बच्चन के थाली वाले बयान के बाद कई उनके समर्थन में तो कुछ लोग उनके खिलाफ बात कर रहे है।

जया बच्चन के थाली वाली बात पर भड़के 'शक्तिमान, बोला- बॉलीवुड किसी के बाप की जागीर नहीं

अब ऐसे में जया बच्चन के बयान पर शक्तिमान के नाम से मशहूर जाने वाले मुकेश खन्ना भड़क गए है। मुकेश खन्ना कहा कि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म इंडस्ट्री में सभी को काम करने का हक है। फिल्म इंडस्ट्री कई सालों से चलती आ रही है और यह किसी की जागीर नहीं।

जया बच्चन के थाली वाली बात पर भड़के 'शक्तिमान, बोला- बॉलीवुड किसी के बाप की जागीर नहीं

रवि किशन कहते हैं कि इंडस्ट्री में ड्रग्स चलता है। कोई कहता है कि जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो। यह बेहद खराब बयान है।

‘ मुकेश खन्ना ने कहा कि इंडस्ट्री सालों से चली आ रही है। अब इसमें नेपोटिज़्म बढ़ गया है, ग्रुपिज़्म बढ़ गया है।

वहीं आपको बता दे कि संसद में सबसे पहले अभिनेता रवि किशन ने ड्रग्स का मुद्दा उठाया था जी दरअसल बीते दिनों लोकसभा में रवि किशन ने बॉलीवुड में हो रहे ड्रग्स के उपयोग पर जांच करने के लिए कहा था।

जया बच्चन के थाली वाली बात पर भड़के 'शक्तिमान, बोला- बॉलीवुड किसी के बाप की जागीर नहीं

जिसके बाद जया बच्चन ने पलटवार करते हुए कहा था कि जिस थाली में खाया है, उसी थाली में छेद करते हैं।’ जया अपने इसी बयान के बाद से कई लोगों के निशाने पर आईं हैं। जिसके बाद जया बच्चन का ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। हर जगह उनके बयान की चर्चा हो रही है।