Lock-Down के चलते प्रवासी श्रमिकों के जा चुके रोजगार भी ध्यान दे हरियाणा सरकार । गौरव चौधरी

0
299

कोरोना काल में अपने रोजगारों को छोडक़र गए प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने भरसक प्रयास किए, लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार के सामने उनको रोजगार मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती है। कोरोना महामारी में जहां निजी उद्योगों की कमर पहले ही टूट चुकी है, वहीं सरकार स्वयं मजदूरों एवं कर्मचारियों की छंटनी करने में लगी हुई है।

इन सब हालातों को देखते हुए आज प्रवासी भारतीय मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया। इन्हीं हालातों के मद्देनजर रविवार को युवा कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने सैक्टर-9 स्थित स्वर्गीय श्री विकास चौधरी के कार्यालय पर प्रवासी मजदूरों की एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें प्रवासी मजदूरों सहित अनेक प्रवासी नेताओं ने शिरकत की।

Lock-Down के चलते प्रवासी श्रमिकों के जा चुके रोजगार भी ध्यान दे हरियाणा सरकार । गौरव चौधरी

किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन राकेश भड़ाना ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय युवाओं को नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने प्रस्ताव को युवाओं के हित में बताया लेकिन साथ ही कहा कि इससे दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के अधिकारों का हनन होगा और कहीं न कहीं उनकी प्रतिभाओं के साथ अन्याय होगा। इसलिए सरकार को इस नीति में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने लॉकडाउन पीरियड में अपनी नौकरी एवं रोजगार गंवाने वाले मजदूरों को पुन: रोजगार देने तथा उसके बैंक खाते में तत्काल दस हजार की राशि डालने की सरकार से अपील की, ताकि काम-धंधे की तलाश में वापिस आने वाले मजदूरों को जीवन-यापन में परेशानी न झेलनी पड़े।

युवा नेता गौरव चौधरी ने कहा कि प्रवासी मजदूर जो कोरोना संकट में अपने घरों की ओर गए और अब सरकार के प्रयासों से वो वापिस काम पर लौटे हैं। मगर, वापिस आने के बाद उनको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ उनका रोजगार छिन गया, वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने उनका एकमात्र साया उनके घर भी उजाड़ दिए हैं। अब उन पर चारों तरफ से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खोरी, सैक्टर-4 आर, प्रेम नगर में हजारों परिवारों को उजाड़ा जा चुका है।

लॉक डाउनउन्होंने सरकार से इन प्रवासी मजदूरों को सरकारी सहायता मुहैया कराने, ताकि इनके सामने भूखे मरने की नौबत न आए और इनके रहने के लिए आशियाने की व्यवस्था करने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एम पी नागर, मजदूर नेता सुनील कंडेरा, पटेल नगर आरडब्लयूए प्रधान हरीलाल गुप्ता, आशा, उर्मिला, कृष्णा कॉलोनी आरडब्लयूए प्रधान निशांत, रवि, रहमान, राम नगर आरडब्लयूए मेम्बर किशन, सोनू, किसान मजदूर कॉलोनी आरडब्लयूए प्रधान नीरज, ए सी नगर निवासी शिवम पांडे, यासीन, प्रिंस एवं मिल्हार्ड कॉलोनी से बिशन आदि मौजूद थे।