फरीदाबाद स्टेट क्राइम ने 6 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर बाल मजदूरी से कराए मुक्त

0
256

फरीदाबाद में लगातार चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और क्राइम की टीम मिलकर बाल मजदूरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन बावजूद इसके बाल मजदूरी कराने वाले लोगों के दिल में कानून का जरा भी खौफ नजर नहीं आता।

ऐसा ही एक मामला देखने को मिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर में जब चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और स्टेट क्राइम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानों पर छापेमारी की तो दुकान से 6 बाल मजदूरों को बाल मजदूरी करने से मुक्त कराया।

फरीदाबाद स्टेट क्राइम ने 6 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर बाल मजदूरी से कराए मुक्त
प्रतीकात्मक तस्वीर

फिलहाल स्टेट क्राइम के एएसआई अमरसिंह की माने तो दोषी दुकानदारों के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर की जहां पर सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और स्टेट क्राइम की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए दुकान पर बाल मजदूरी कर रहे नाबालिक बच्चों को बाल मजदूरी करने से मुक्त कराया ।

स्टेट क्राइम के एएसआई अमरसिंह की मानें तो उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम की तरफ से सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ दुकानों पर छापेमारी की तो बाल मजदूरी करते हुए 6 बच्चे मिले जिन्हें बाल मजदूरी से मुक्त करा कर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है

फरीदाबाद स्टेट क्राइम ने 6 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर बाल मजदूरी से कराए मुक्त
प्रतीकात्मक तस्वीर

और आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । वहीं asi अमर सिंह ने बताया कि ऐसे दुकानदार बाल मजदूरी करने के पीछे तरह-तरह के बहाने बनाते हैं लेकिन कानून के तहत किसी भी नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी नहीं जा सकती जिसके तहत ऐसे दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है ।

ऐसे दुकानदार या ऐसे लोग जो बच्चों से बाल मजदूरी कराते हैं उसके पीछे उनका अपना स्वार्थ होता है क्योंकि बाल मजदूर वयस्क मजदूर से काफी सस्ते मिल जाते हैं इसलिए ऐसा कर वह लोग कानून को तोड़ते हुए छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करते है ।

वहीं ASI अमर सिंह ने बताया कि फिलहाल जिन दुकानों से रेस्क्यू कर बाल मजदूरी कराने वाले 6 बच्चों को बरामद किया गया है उन लोगो के खिलाफ कानून की धारा के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।