400 पेड़ काटकर होगा सड़क निर्माण, सिंचाई विभाग ने मांगी अनुमति

0
361

गुरुराम नहर किनारे सिंचाई विभाग सेक्टर 25-55 पुल से सोचना रेलवे पुल तक गरुग्राम नहर के दिनों ओर सड़क बनाने के लिए करीब 400 छोटे बड़े पेड़ काटे जाने का अनुमान है। सिंचाई विभाग ने वन विभाग पेड़ों की गिनती के लिए सर्वे की शुरू करेगा। अक्टूबर माह में इस सड़क के टेंडर खुलेंगे।

एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी बनेगी सड़क : इस सड़क को जून माह में प्रशासनिक मंजूरी मिली थी। सेक्टर 25-55 पुल से सोहना रेलवे पुल तक गरुग्राम नहर के दोनों ओर इस सड़क की लंबाई एक किलोमीटर से ज्यादा बैठेगी। एक ओर इस सड़क की लंबाई 1700 फुट है।

400 पेड़ काटकर होगा सड़क निर्माण, सिंचाई विभाग ने मांगी अनुमति

एक ओर से इस सड़क की चौड़ाई 24.5 फुट होगी। इस सड़क को बनाने को बनाने पर सिंचाई विभाग दो करोड़ 42 लाख रुपये खर्च करेगा। सिंचाई विभाग ने इस सड़क के बीच आ रहे पेड़ों की कटाई के लिए 60 लाख रुपये आरक्षित कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है नहर के दोनों ओर 125 ऐसे पेड़ हैं, जिन पर विभाग ने संख्या डाली हुई है।

नही मिलेगी भारी वाहनों को गुज़रने की अनुमति

इस सड़क पर भारी वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भारी वाहनों के गुजरने से इस सड़क पर साईकिल, मोटरसाइकिल और कार में चलने वाले लोगों को परेशानी होगी। सिंचाई विभाग इस सड़क पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए बैरियर लगाएगा। 400 पेड़ों को काटकर सड़क बनवाई जाएगी इससे पर्यावरण को क्षति पहुंचेगी।

400 पेड़ काटकर होगा सड़क निर्माण, सिंचाई विभाग ने मांगी अनुमति

बात की जाए फरीदाबाद शहर की तो स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों को पूर्ण करने हेतु बहुत सारे पेड़ पहले भी काटे जा चुके हैं। आरावली-सूरजकुंड क्षेत्र में बहुत सारे पेड़ों को काट कर वहां पर निर्माण कार्य करवाया गया है। ऐसे में जब शहर से पेड़ खत्म हो जाएंगे तो यहां पर पर्यावरण की देख रेख नहीं हो पाएगी।