रामलीला को योगी सरकार ने दिखाई हरी झंडी। क्या फरीदाबाद में भी मिलेगी रामलीला प्रदर्शनी की इजाज़त

0
235

त्योहारों का मौसम अब दूर नहीं। नवरात्र, दशहरा, धनतेरस और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों की झड़ी अगले ही माह से शुरू हो जाएँगी। ऐसे में त्योहारों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की है और इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। योगी सरकार ने तो रामलीला समारोह की अनुमति उत्तर प्रदेश में तोहफे के रूप में दे दी है। साथ ही योगी सरकार ने दो प्रमुख आयोजनों दुर्गा पूजा और रामलीला को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं।

रामलीला को योगी सरकार ने दिखाई हरी झंडी। क्या फरीदाबाद में भी मिलेगी रामलीला प्रदर्शनी की इजाज़त

फरीदाबाद निवासी भी रामलीला समारोह को उत्सुक रहते हैं। अब देखना ये है कि क्या हरियाणा में खट्टर सरकार फरीदाबाद को यह अनुपम भेंट त्योहारों के मौके पर देती है या नहीं। अगर हरियाणा में भी त्योहारों के समारोह की अनुमति मिलती है तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जो गाइडलाइन्स जारी किये हैं, वैसी ही गाइडलाइन्स का पालन हरियाणा में भी अनिवार्य होगा।

रामलीला को योगी सरकार ने दिखाई हरी झंडी। क्या फरीदाबाद में भी मिलेगी रामलीला प्रदर्शनी की इजाज़त

इस बार सार्वजनिक स्थलों पर दुर्गा पूजा के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। साथ में ही रामलीला को लेकर नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करते हुए ही इस बार लोगों को रामलीली देखनी होगी। नियमों के तहत आयोजन स्थलों पर 100 से ज्यादा दर्शक एकत्र नहीं हो सकते हैं। रामलीला स्थल को समय-समय पर सैनिटेशन किया जाएगा। जो भी लोग रामलीला देखने के लिए आएंगे उनको मास्क लगाना होना। सीएम योगी के अनुसार मेलों के कारण भीड़ जमा होगी और ऐसे में कोरोना वायरस फैल सकता है। इसलिए मेलों का आयोजन इस साल नहीं किया जाएगा।

रामलीला को योगी सरकार ने दिखाई हरी झंडी। क्या फरीदाबाद में भी मिलेगी रामलीला प्रदर्शनी की इजाज़त

शादियों के सीजन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बैंड बाजा और रोड लाइट की अनुमति दे दी है। हालांकि शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा और सौ से ज्यादा लोगों शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे।