हाथरस गैंग रेप के आरोपियों को हो फाँसी की सजा : कृष्ण अत्री

    0
    467

    आज एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में हुए जघन्य गैंग रेप के विरोध में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया तथा आरोपियों के लिए फाँसी की सजा की मांग की। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने क़िया।

    इस दौरान एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि 14 सितंबर के दिन उत्तरप्रदेश के हाथरस में जो हुआ उसने पूरे देश को झकझोर के रख दिया।

    हाथरस गैंग रेप के आरोपियों को हो फाँसी की सजा : कृष्ण अत्री

    19 वर्षीय मनीषा के साथ परिवार की आपसी रंजिश के चलते हुए 4-5 लोगों ने गैंग रेप किया तथा उसके बाद उसके पूरे शरीर पर चोट मारी जिसके कारण पीड़िता की गर्दन, रीढ़ की हड्डी टूट गई और तो और दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उसकी जीभ भी काट दी ताकि वो कुछ बोल ना सकें। इसके बाद 15 दिनों तक उसका उपचार भी चला लेकिन उसे बचाया नही जा सका और कल बीते मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।

    हाथरस गैंग रेप के आरोपियों को हो फाँसी की सजा : कृष्ण अत्री

    इस जघन्य कृत्य के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा हैं क्योंकि उत्तरप्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर कार्यवाही करने की जगह उन 105 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करदी जिन्होंने इस घिनोने कृत्य के खिलाफ आवाज उठाई थीं। उत्तरप्रदेश के आला अधिकारी पिछले 15 दिनों तक इस घिनोने कृत्य को फर्जी बताने में लगे रहे तथा उन्हीं लोगों पर कार्यवाही करते रहे जो मनीषा के पक्ष में आवाज उठा रहे थें।

    योगी आदित्यनाथ की उत्तरप्रदेश पुलिस ने तानाशाही की सारी हदें तो जब पार करदी जब परिजनों को मनीषा का शव भी नही सौंपा गया और देर रात खुद पुलिस ने मनीषा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    हाथरस गैंग रेप के आरोपियों को हो फाँसी की सजा : कृष्ण अत्री

    कृष्ण अत्री ने कहा कि आये दिन कोई ना कोई मनीषा दरिंदो की हवस का शिकार होती रहती हैं लेकिन वो दरिंदे राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद बच निकलते हैं। आज हमारे देश में ऐसे कानून की जरूरत हैं जोकि हमारी बहन-बेटियों को सुरक्षा प्रदान कर सकें और रेप आरोपियों के लिए ऐसी सजा का प्रावधान हो कि जो इस तरह की घिनोनी और गंदी सोच रखते हैं उनको सबक मिल सकें।

    श्रद्धांजलि देने वालों में नितिन यादव, मनमोहन शर्मा, विपिन यादव, मोनू, अनूप कुमार, निपुन गौड़, नवीन, नीरज, सलमान, अंकित, पारस चौधरी, गोलू चौधरी, अतुल चंदीला, रवि त्यागी, शुभम, कुणाल, हुक्म आदि मौजूद थे।