निगम के दावे पूरी तरह फेल स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का सेक्टर 29 डूबा हुआ अंधेरे में ।

0
343

गर्मी खत्म होने पर है ऐसे में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है लेकिन निगम की लापरवाही के चलते स्मार्ट सिटी के लोगो को अंधरे में रहना पड़ है ।

जी हां हम बात कर रहे है सेक्टर 29 की जहा से मात्र 1 km की दूरी पर ही फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर का निवास है। ऐसे में शहर का अंधेरे में रहना किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है ।

शहर में बढ़ता अंधेरा सड़क दुर्घटनाओ को न्यौता देता आ रहा नजर

निगम के दावे पूरी तरह फेल स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का सेक्टर 29 डूबा हुआ अंधेरे में ।

लॉक डाउन के चलते शहर में एक्सिडेंट के मामले में काफी गिरावट आई जिसका मुख्य कारण शहरवासियों का घर में रहना था , परन्तु जिस तरह धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है ऐसे में इन स्ट्रीट लाइटो का ना होना किसी बड़ी दुर्घटना को भी न्यौता देता है

नगर निगम आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपने किए हुए कार्यों की तस्वीरें दिखाता रहता है, असल में नगर निगम द्वारा इन खराब लाइटों की अभी तक पूछ तक नहीं की गई है रातो रात बढ़ रहा अंधेरा और नगर निगम की लापरवाही कहीं आम नागरिको के लिए मुसीबत का विषय ना बन जाए