फरीदाबाद : वैश्विक महामारी कोविड-19 के उन्मूलन के लिए देश में लागू लाकडाउन में गरीब लोगों विशेषकर राष्ट्र के भविष्य बच्चों को रही भोजन की समस्या को देखते हुए बाल विकास कौशल संस्था की ओर से आज शहर के नहरपार स्थित विनय नगर क्षेत्र में करीब दो हजार जरूरतमंद बच्चों को खिचड़ी का वितरण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए बाल विकास कौशल संस्था के संस्थापक सुबोध चन्द्रवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश में सरकार द्वारा लागू किया गया लाकडाउन एक ओर जहां इस घातक बीमारी पर रोक लगाने में सहायक साबित हो रहा है।
वहीं लाॅकडाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों के सामने दो वक्त की रोटी जुटाना भारी पड़ रहा है, इसी को देखते हुए उनकी संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को आज खिचड़ी का वितरण किया।
इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों का पालन किया और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भोजन का वितरण किया। वहीं उन्होंने लोगों से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और फेस मास्क का उपयोग करने का अनुरोध किया।