घर में ना आए कोरोना इसलिए इन बातों को ध्यान कर लो ना ।

0
569
 घर में ना आए कोरोना इसलिए इन बातों को ध्यान कर लो ना ।

फरीदाबाद : बड़े से बड़ा देश इस समय कोरोना से लड़ रहा है ।इस वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि हर किसी को सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो चुका है । खासतौर पर जब हम घरों से बाहर निकले तो किसी भी चीज़ को सोच समझ कर है छूना चाहिए । यहां तक फल और सब्जियों को भी , सावधानी के साथ ।

घर में ना आए कोरोना इसलिए इन बातों को ध्यान कर लो ना ।

इसलिए हम अपने पाठकों के साथ ये कुछ महत्वपूर्ण बातें सांझा करने जा रहे है ।यदि आप अपने घरों से बाहर सब्ज़ी फल या किराना की दुकान पर जाए तो कई सावधानियों को बरतना चाहिए केवल यही नहीं आपको सतर्कता भी रखनी होगी ।

जानिए किस बात होना चाहिए अधिक ध्यान –

• जब भी किराना दुकान या सब्ज़ी की दुकान पर जाएं तो सबसे पहले गौर करे जिस दिन दुकान में भीड़ हो वहा बिल्कुल ना जाए । शारीरिक दूरी को ध्यान में रखे और भूल कर भी किसी से टच ना हो ।

• कोरोना महामारी के दौरान इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि उस सामग्री को ही हाथ लगाए जिन्हें खरीदना बेहद जरूरी हो ।इसके लिए आपको गौर फरमाना होगा किस चीज़ की अधिक आवश्यकता है ।

• जो दुकान शारीरिक दूरी और स्वछता का पालन करे उस दुकान से समान लेने का प्रयास करें।मास्क और ग्लव्स पहने दुकानदार से ही समान खरीदे ।

घर में ना आए कोरोना इसलिए इन बातों को ध्यान कर लो ना ।

• जिस दुकान में सबसे ज्यादा हड़ बड़ी हो वहां ना जाए ।यदि हो सके तो दुकानदार को समान का पर्चा देदे और कुछ देर बाद समान जाकर ले आएं। होम डिलीवरी सुविधा उपलब्ध हो घर पर ही समान मंगाले।


• सब्ज़ी खरीदने से पहले हर सब्ज़ी को उठा उठा कर उसकी जांच ना करे , केवल जिन सब्जियों और फलों को खरीदना हो उन्हें है उठाए ।


• समान लाकर सबसे पहले सैनिटाइज की प्रक्रिया को करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here