मच्छर का काटना हम बड़ा ही स्वाभाविक समझते है। अक्सर दिनभर में हमलोगों को 2 से 3 बार तो मच्छर काट ही लेता है।
मच्छर काटने से या तो डेंगू ये मलेरिया होता है जिसे हम इलाज के बाद ठीक भी करवा लेते है। लेकिन अब आप मच्छर का काटना आसान मत लीजिये क्योंकि इससे हो सकती है आपको भयानक बीमारी।
जी हां आइए हुआ है कंबोडिया में। जहां रहने वाले एक युवक के साथ मच्छरों के काटने के बाद ऐसा हुआ जिसे आप देख कर दर जाएंगे। आपके अंदर ख़ौफ़ हो जाएगा कि आखिर मच्छरों के काटने से ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल 27 साल के बोंग थेट को कई साल पहले पैर में मच्छर ने काटा था।
वहीं उसे पहले तो सब सामान्य लगा लेकिन देखते ही देखते उसका पैर सूजने लगा। सूजते सूजते पैर हाथी के पैर जितना बड़ा हो गया, जिसे देखकर युवक के तो होश ही उड़ गए। वहीं इसी को लेकर व कई सालों से परेशान है, इलाज भी नहीं हो पा रहा हैं।
दुख की मार झेल रहा बोंग थेट का कहना है उन्होंने बचपन में फुटबॉलर बनने का सपना देखा था लेकिन 6 साल की उम्र में उनके साथ यह सब हो गया जिससे कि उनकी पूरी कि पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई।
अब उनका सपना सपना ही रह गया। वहीं इसी के साथ आपको ये भी बता दे कि उनकी ये हालत देख एक महिला ने 2 लाख रुपया की आर्थिक मदद भी की लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि इसका इलाज कही भी नहीं हो सकता। ऐसे में बोंग इस औरत का शुक्रिया अदा किया है।