मनोहर लाल खट्टर की भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती, कहा हमारा वर्कर ही हरा देगा

0
317

हरियाणा में यूं तो इलेक्शन का समय अभी दूर है, पर सियासत पूरी तरह से गर्मायी हुई है। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर गठबंधन सरकार को अपनी लोकप्रियता का गुमान है तो उपचुनाव में सीएम खुद मैदान में आए, मैं (हुड्डा) भी उनके सामने चुनाव लड़ने को तैयार हूं। बस फिर क्या था, इसका जवाब देते हुए खट्टर ने कहा, हुड्डा साहब खुद मैदान में आ जाएं, उन्हें हमारा एक वर्कर ही चुनाव में हरा देगा।

मनोहर लाल खट्टर की भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती, कहा हमारा वर्कर ही हरा देगा

सीएम ने कहा, बरोदा के चुनावी रण में हुड्डा उतरना चाहें तो वे आ सकते हैं, उनका स्वागत करेंगे। इतना ही खट्टर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा-जजपा गठबंधन का सामान्य वर्कर भी हुड्डा के मुकाबले चुनाव में उतरा तो उन्हें हराने के लिए काफी होगा। मनोहर लाल खट्टर यहीं नहीं रुके, उन्होंने वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का उदहारण देते हुए कहा, भाजपा जींद उपचुनाव में यह सफल प्रयोग कर चुकी है।

मनोहर लाल खट्टर की भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती, कहा हमारा वर्कर ही हरा देगा

दरअसल, जींद उपचुनाव में भाजपा टिकट पर डॉ़ कृष्ण मिड्ढा ने चुनाव में सुरजेवाला के दांत खट्टे कर दिए और बुरी तरह हराया। इतना ही नहीं, सुरजेवाला की तो जमानत भी बड़ी मुश्किल से बच पाई थी। बरोदा में प्रत्याशी चयन को बड़ी चुनौती मानते हुए सीएम ने कहा हमारे यहां सभी नेता व वर्कर प्रत्याशी को जीत दिलवाने के लिए अपने-अपने तरीके से प्रयास करते हैं।

मनोहर लाल खट्टर की भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती, कहा हमारा वर्कर ही हरा देगा

इतना ही नहीं, सीएम ने ये भी कहा कि हुड्डा सरकार में हलके का कोई विकास नहीं हुआ और लोग पिछले दस वर्षों तक हुड्डा के राज का हाल देख चुके हैं। ये कहते हुए सीएम ने उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा भी किया है।