जनता की भारी मांग पर एक बार फिर से ‘रामायण’ का प्रसारण, आएगा इस चैनल पर

0
532

राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर अपना जलवा बिखेरने के बाद रामानंद सागर का प्रतिष्ठित धारावाहिक ‘रामायण’ अब इस चैनल की शोभा बढ़ाने जा रहा है। शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके इस बात की जानकारी दी है। हालांकि इस बात की चैनल की तरह से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस धारावाहिक ने दूरदर्शन पर ऑन एयर होते हुए टीआरपी के पिछले पांच साल पुराने सभी रिकार्डों को ध्वस्त कर दिया था। अब इस शो का प्रसारण 4 मई से भारत के प्रमुख जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक स्टार प्लस पर होने जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के आ जाने से मनोरंजन का अकाल हो चला था। सभी फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लग गई थी और देशभर में लॉकडाउन लागू हो गया था।

इसके बाद सभी चैनलों ने अपने अपने दर्शकों को बरकरार रखने के लिए अपने पुराने लोकप्रिय धारावाहिकों को अपने चैनलों पर पुनः प्रसारित करना शुरू कर दिया। यही किया दूरदर्शन ने भी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रमुख प्रकाश जावड़ेकर ने रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ को जनता की मांग पर वापस लाने की घोषणा की।

इस शो ने टीआरपी के मामले में कुछ ऐसे करतब कर दिखाए जो पिछले पांच सालों में किसी भी चैनल पर किसी भी धारावाहिक ने नहीं किए। अब जब यह शो दूरदर्शन पर खत्म हो चुका है तो इसमें अब स्टार प्लस की रुचि जागी है और उसने 4 मई से इसे अपने यहां प्राइम टाइम में हर रोज शाम साढ़े सात बजे प्रसारित करने का फैसला किया है।

इस शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, अरविंद त्रिवेदी, सुनील लहरी, दारा सिंह आदि कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इस चैनल पर पहले से ही पौराणिक कथाओं पर आधारित कई धारावाहिक पुनः प्रसारित किए जा रहे हैं जिसमें स्वास्तिक प्रोडक्शन के बैनर तले बना धारावाहिक महाभारत भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here