क्या आप जानते है इस फोटो में कितने टाइगर है, फिल्मी सितारों के भी घुटने टिक गए।

0
611

क्या आप जानते है इस फोटो में कितने टाइगर है :- भारत देश में इन दिनों लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है , जो कि सरकार ने 17 मई तक चलने के आदेश दिए है । लेकिन लॉक डाउन में रहते हुए भी लोग किसी ना किसी तरह मनोरंजन करने कि कोशिश कर रहे है ।

ऐसे में कुछ दिनों पहले बॉलीवुड सितारों को एक नया खेल मिला ।जो उनके बोरियत भारी लाइफ में टाइम पास का जरिया बन गया ।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसी पहेली वायरल हुई है , जिसे सुलझाने के लिए बड़े बड़े फिल्मी सितारे अपना सिर खपा रहे है ।लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अब तक इस पहेली को कोई भी सुलझा नहीं पाया है । अब ये पहेली ऐसे वायरल हुई की अब आम जनता भी इसे सुलझाने कि कोशिश कर रही है ।

इसीलिए हमने अपने पाठकों के लिए भी इस पहेली को सामने लाने का फैसला किया।

जानकारी के मुताबिक।

इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जिसमें कुछ टाइगर दिख रहे है । तस्वीर के साथ यूजर ने पूछा ” इस फोटो में आपको कितने टाइगर नज़र आ रहे है?” बस ये एक पंक्ति ने सोशल मीडिया को हिला के रख दिया ।

बस शेयर करने की देर थी और सब जवाब ढूंढ़ने में लग गए। कई लोगों ने जवाब भी दिए लेकिन सही जवाब अभी तक कोई नहीं दे सका ।

शुरुआत में तो आपको बढ़ा ही आसान लगेगा , केवल 4 ही टाइगर देखने को मिलेंगे लेकिन थोड़ी देर बात गौर से देखेंगे तो गिनती बढ़ती जाएगी ।

बड़े सुपरस्टार के जवाब

अमिताभ बच्चन को 11 नज़र आए , दिया को 16 फिर अभिनेत्री प्राची देसाई को 16 नजर आए । यहीं नहीं कुछ लोगों को तो 20-20 टाइगर नज़र आए ।

बताना चाहेंगे कि इस फोटो को @isharmaneer नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया ।इसी के साथ ये ट्वीट अच्छी तरह से वायरल हो रहा है ।

आप भी जुड़िए हमारे गौर से देखें इस तस्वीर को और अपना जवाब दें क्योंकि क्या पता हमारे पाठकों ने से एक पाठक सबसे बढ़ा जीनियस हो ।

ये रहा जवाब की इस फोटो में कितने टाइगर है

इस फ़ोटो में कुल 20 टाइगर है नीचे हैं सबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here