हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी ब्रांडेड शोरूमों में नौकरियां, खुलेंगे 2000 रिटेल आउटलेट

0
299

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि युवाओं में उद्यमशीलता के गुणों को निखारने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे। इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना के अंतर्गत फ्रेंचाइजी पॉलिसी में प्रावधान भी किया जाएगा।

हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी ब्रांडेड शोरूमों में नौकरियां, खुलेंगे 2000 रिटेल आउटलेट

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर रिटेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे और इस योजना के तहत प्रदेशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 और शहरी क्षेत्रों में 500 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे।

हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी ब्रांडेड शोरूमों में नौकरियां, खुलेंगे 2000 रिटेल आउटलेट

सहकारिता मंत्री ने बताया कि इन रिटेल आउटलेट में मुख्यत: रोजमर्रा के उत्पाद व खाद्य पदार्थ रखे जाएंगे। इन आउटलेट में 30 प्रतिशत उत्पाद सरकारी उपक्रमों जैसे हैफेड, वीटा, अमूल, नैफेड, खादी बोर्ड, स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक संगठन इत्यादि के भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, 30 प्रतिशत हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों द्वारा तैयार उत्पाद रखे जाएंगे। साथ ही, 40 प्रतिशत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ब्रांड के भी उत्पाद होंगे। इन आउटलेट पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद ही रखे जाएंगे।

हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी ब्रांडेड शोरूमों में नौकरियां, खुलेंगे 2000 रिटेल आउटलेट

उन्होंने बताया कि इन आउटलेट को स्थापित करने के लिए निजी क्षेत्र की सर्वोत्तम प्रथाएं जैसे लॉजिस्टिक व आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन को शामिल किया जाएगा, जिससे सभी आउटलेट पर एक समान उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। केंद्रीयकृत आईटी प्रणाली के तहत शत-प्रतिशत कंप्यूटर ऑपरेटिड आउटलेट होंगे।

हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी ब्रांडेड शोरूमों में नौकरियां, खुलेंगे 2000 रिटेल आउटलेट

इसके अलावा, लेन-देन ई-बिल के माध्यम से पारदर्शी तरीके से होगा तथा आउटलेट के संचालन के लिए युवाओं को सरकार द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सरकार का उद्देश्य उत्पादक, दुकानदार और ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है।

हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी ब्रांडेड शोरूमों में नौकरियां, खुलेंगे 2000 रिटेल आउटलेट

सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत एक अलग डिवीजन स्थापित किया गया है और इसमें ऐसे विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जिन्हें इस तरह के प्रोजेक्ट को संचालित करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच अंत्योदय की भावना के अनुरूप हरियाणा के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।