हरियाणा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले दो गिरोह को किया गिरफ्तार,इन कम्पनियो के जरिए देते थे अपने काम को अंजाम

0
295

हरियाणा पुलिस ने सिरसा जिले में ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाले दो गिरोहों का पर्दाफाश करते हुए इनके 11 सदस्यों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी भारी संख्या में लोगों से अमेजन, पे-जैप, धनी जैसी ऑनलाइन कंपनियों के जरिए ठगी करते थे।

हरियाणा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले दो गिरोह को किया गिरफ्तार,इन कम्पनियो के जरिए देते थे अपने काम को अंजाम


हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 607 सिम कार्ड, 22 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं।


साइबर ठगी के चार सदस्यों वाला एक गिरोह डिंग मंडी क्षेत्र से संचालित हो रहा था, जबकि जिले में सात मैंबर का दूसरा गैंग गांव शेरपुरा एरिया में सक्रिय था। अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों ने विभिन्न कंपनियों के सिम जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करके उन मोबाईल सिमों के माध्यम से अमेजॉन, धनी, पे-जैप जैसी ऑनलाईन कंपनियों द्वारा आमजन को नगद राशि के रूप में दिए जाने वाले लाभ को स्वंय प्राप्त कर ठगी करते थे ।

हरियाणा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले दो गिरोह को किया गिरफ्तार,इन कम्पनियो के जरिए देते थे अपने काम को अंजाम


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी आईडी और दस्तावेजों पर सिम हासिल कर नागरिकों को ठग रहे हैं। विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, पुलिस ने 11 आरोपियों को दो अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया है।


पहले ऑपरेशन में, पुलिस ने डिंग मंडी इलाके में 280 सिम, 11 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद करने के बाद रमेश कुमार, विनोद कुमार, सुभाष और राजेश को गिरफ्तार किया।

एक अन्य रेड में गिरफ्तार लोगों की पहचान अजय कुमार, संजय, गोविंद सिंह, विकास, दर्शन सिंह, संजय और हर्ष के रूप में हुई। उनके पास से 327 सिम, 11 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया।

हरियाणा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले दो गिरोह को किया गिरफ्तार,इन कम्पनियो के जरिए देते थे अपने काम को अंजाम


आरोपियों से इस बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी और इस अवधि के दौरान काफी संख्या में सिम, मोबाईल फोन, जाली दस्तावेजों व अन्य सामान बरामद होने तथा गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता और इस नेटवर्क से संबंधित बहुत बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता