पुलिस थाना सारन प्रभारी इंस्पेक्टर शैफुद्दीन ने वर्ष 1998 में बलात्कार के आरोप में जमानत से फरार चल रहे आरोपी साकिर खान को गाँव उटावड़, जिला पलवल से गिरफ्तार किया गया है|
वर्ष 1998 में आरोपी साकिर के ऊपर बलात्कार का मुकदमा थाना NIT जोकि अब थाना सारन में है, दर्ज किया गया था जिसमे उसे 5 साल की सजा हुई थी| इसके खिलाफ आरोपी ने हाई कोर्ट चंडीगढ़ में केस किया हुआ था जिसमे आरोपी को जमानत मिल गई थी|
जमानत पर आने के पश्चात् आरोपी साकिर जेल वापिस नहीं गया और फरार हो गया| आरोपी पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ फरीदाबाद की अदालत से रि-अरेस्ट वारंट भी जारी किए जा चुके थे|
आरोपी साकिर खान पुत्र बन्नू खान, नंगला एनक्लेव, बढ़ाना चौक एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है| थाना सारन प्रभारी इंस्पेक्टर शैफुद्दीन को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी पलवल जिले के उटावड़ गाँव में छुपा हुआ है| थाना सारन प्रभारी इंस्पेक्टर शैफुद्दीन, पुलिस चौकी प्रभारी सब- इंस्पेक्टर सुरेन्द्र व उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर कड़ी मुश्क्त व तलाश के पश्चात् आरोपी को गाँव उटावड़ जिला पलवल से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जिसके बाद उसे नीमका जेल भेज दिया गया है