जिस घर मे होते है ये 2 पौधे उस घर के दरवाजे से ही वापस लोट जाती है माँ लक्ष्मी ।

0
468

कहते है कि हर जगह पौधा लगाना चाहिए। हर कोई अपने घरों में पौधे लगाते है। हर व्यक्ति चाहता है कि यदि उसके पास जगह है तो वह अपने घर के बगीचे में तरह तरह के पेड़ पौधे लगाये।

इसके अलावा जीवन में आजकल हम कितनी ही चुनौतियों का सामना करते है लेकिन जिंदगी में कुछ बेहद अहम किरदार निभाते है हमारे घर में रखें पौधे। जी हां ये सच है कि कई पेड़ पौधों का घर के आस-पास होना अशुभ माना जाता है और कई ऐसे होते है जो दोष निवारक माने गए हैं।

जिस घर मे होते है ये 2 पौधे उस घर के दरवाजे से ही वापस लोट जाती है माँ लक्ष्मी ।

आप में से बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि कौन सा पेड़ लगाना होता है और कौन सा नहीं, कौन सा अच्छा और कौन सा है अशुभ। तो चलिए हम आपको बताते है। कभी भी घर में बोनसाई पौधा न तो लगाना चाहिए और ना ही किसी को गिफ्ट करना चाहिए।

बोनसाई पौधों का कद बहुत ही छोटा होता है जिस कारण माना जाता है कि ये घर के स्टैंडर्ड का कद बड़ा नहीं होने देते। इसको घर पर लगाने से घर का आर्थिक विकास रुक जाता है।

जिस घर मे होते है ये 2 पौधे उस घर के दरवाजे से ही वापस लोट जाती है माँ लक्ष्मी ।

पौधों की अपनी अलग सुंदरता होती है लेकिन कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं जिनको घर में लगाना वास्तुशास्त्र में सही नहीं माना गया, उसमे सबसे पहले वो पौधा आता है।

जिसको काटने या छिलने पर सफेद द्रव्य निकलते है उससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है इस प्रकार के पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए। इसी के साथ आपको बता दे घर में कभी भी डेड प्लांट्स नहीं लगाने चाहिए। यहां तक की मरे हुए फूल भी घर पर नहीं रखने चाहिए। क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार इससे घर में नकरात्मक ऊर्जा पैदा होती है।

जिस घर मे होते है ये 2 पौधे उस घर के दरवाजे से ही वापस लोट जाती है माँ लक्ष्मी ।

घर में नकली गुलाब के फूल आदि कुछ स्थानों पर रखे जा सकते हैं लेकिन नकली पौधे न लगाएं। ये सकारात्मक ऊर्जा लाने में सहायक नहीं होते।