आँख से अँधा हो चुका है निगम, नहीं देख पा रहा क्षेत्र में लगा कूड़े का अम्बार

0
444

फरीदाबाद क्षेत्र में आए दिन कूड़े के ढेर देखने के लिए मिलते हैं पर सोचने वाली बात यह कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है या नहीं। कार्य प्रणाली की लापरवाही का नमूना देखना है तो वह आप मथुरा रोड पर देख सकते हैं।

नीलम मेट्रो स्टेशन के नीचे लगा कूड़े का ढेर यह गवाही देता है कि प्रशासन स्वछता को लेकर कितना सक्रीय है। कूड़े के ढेर में कीड़े बिल बिला रहे हैं और बदहाली का मंजर छाया हुआ है। आपको बता दें कि यह मुख्य सड़क है जहां से आए दिन हजारों की तादाद में वाहन व यात्री गुजरते हैं ऐसे में सोचने वाली बात है कि फरीदाबाद की छवि पर इसका बुरा असर पड़ रहा होगा।

आँख से अँधा हो चुका है निगम, नहीं देख पा रहा क्षेत्र में लगा कूड़े का अम्बार

कुछ माह पूर्व स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत 15 दिन में साफ़ सफाई पर ध्यान दिया गया। इस पखवाड़े में नगर निगम प्रणाली ने भी भाग लिया था और 15 दिन तक साफ़ सफाई करने का दावा किया जा रहा है। आपको बता दें कि पखवाड़े की तर्ज पर यह घोषणा भी की गई थी कि क्षेत्र में कहीं भी कूड़े का ढेर नहीं जलाया जाएगा।

आँख से अँधा हो चुका है निगम, नहीं देख पा रहा क्षेत्र में लगा कूड़े का अम्बार

इससे स्वच्छता और बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने की उम्मीदें की जा रही थी। पर नीलम मेट्रो के नीचे लगे इस कूड़े के ढेर को लोग जला भी देते हैं जिससे नियम निर्देशों की भी अवहेलना की जा रही है। इससे प्रदूषण के स्तर में तो इजाफा हो ही रहा है पर साथ ही साथ क्षेत्र में बदहाली भी फ़ैल रही है।

क्या कर रहा है निगम

आँख से अँधा हो चुका है निगम, नहीं देख पा रहा क्षेत्र में लगा कूड़े का अम्बार

जगह जगह लगे कूड़े के ढेर किसी से छिपे नहीं हैं पर सवाल यह है कि अभी तक नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो पाई है। निगम द्वारा दावा किया जाता है कि क्षेत्र की स्वच्छता के लिए प्रखर रूप से कदम उठाए जा रहे हैं।

आँख से अँधा हो चुका है निगम, नहीं देख पा रहा क्षेत्र में लगा कूड़े का अम्बार

ऐसे में क्षेत्र में लगे कूड़े के अम्बार को देखते हुए निगम द्वारा उठाए गए कदम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जगह जगह लगे कूड़े के ढेर को उठाकर वहाँ पर पौधारोपण करने का दवा किया गया था पर अभी तक उस मुहीम को संज्ञान में लेते हुए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। ऐसे में नीलम मेट्रो के नीचे लगा कूड़े का ढेर अभी तक न साफ़ हो पाया है ना ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई हैं।