किसान दादी ने लगाईं कंगना की झाड़, कहा मेरे खेत में आकर कर ले मजदूरी

0
399

85 वर्षीय बुजुर्ग महिंदर कौर ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए कड़ी आपत्ती जाहिर की है। दरअसल, ट्वीटर पर जिस बुजुर्ग किसान महिला के लिए एक्ट्रेस कंगना ने हंसी उड़ाते हुए अनाप-श्नाप लिखा था उसके उत्तर में बुजुर्ग महिंदर कौर ने कंगना रनौत पर भड़कते हुए कहा है कि वह महिला 13 एकड़ जमीन की मालकिन है।

बता दें बुजुर्ग महिला के खेत में अभी भी 1 दर्जन मजदूर काम करते है। महिंदर कौर ने कंगना रनौत को खेत में मजदूरी करने का ऑफर देते हुए कहा है कि किसानों को नीचा दिखाने और अपमान करने के जुर्म में कंगना को सजा मिलनी चाहिए।

किसान दादी ने लगाईं कंगना की झाड़, कहा मेरे खेत में आकर कर ले मजदूरी

बुजुर्ग महिंदर कौर का कहना है कि वह किसनों के हक के लिए काफी लंबे वक़्त से संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उस बुजुर्ग महिला के लिए 100 रुपए वाली बात लिखकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसानों का अपमान किया है।

किसान दादी ने लगाईं कंगना की झाड़, कहा मेरे खेत में आकर कर ले मजदूरी

इस अपमान के बदले उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए। 85 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला महेंद्र कौर और उनके पति ने कहा है कि यदि कंगना चाहे तो हम उसे मज़दूरी पर रख सकते हैं। कंगना इस तरह से किसी का भी महिला का अपमान करने वाली कौन होती है।

किसान दादी ने लगाईं कंगना की झाड़, कहा मेरे खेत में आकर कर ले मजदूरी

उन्होंने ऐसा क्या देखा है जो कंगना 100 रुपए वाली बात लिखकर किसानों का अपमान कर रही है। हम केंद्र सरकार के साथ-साथ कंगना रनौत का भी विरोध करते हैं। आपको बता दें कि गत दिवस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर सांझा की थी।

कंगना ने दावा किया था कि बुजुर्ग महिला प्रदर्शनों में जाने के लिए पैसे लेती है। हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। इसी ट्वीट को लेकर हर किसी की तरफ से कंगना का सख़्त विरोध किया जा रहा है।

Written by: Bharti