क्राइम ब्रांच उचागांव प्रभारी ऊप-निरीक्षक जगमिन्द्र की टीम ने चोरी के अलग-अलग मुकदमों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है|
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमजद, सागर, नरेश उर्फ़ नरशी, नरेश उर्फ़ हड्डल का नाम शामिल है|
आरोपी अमजद उर्फ़ एंगल पुत्र याशिन गाँव कुरेशी पुर का रहने वाला है जिसके खिलाफ चोरी के तहत थाना सेक्टर 7 में 2 मुकदमे दर्ज हैं जिसमे आरोपी से 1 इक्को गाड़ी व एक मोबाइल फ़ोन रिकवर किया गया है|
आरोपी सागर पुत्र अशोक, नन्गला ईनकलेव पार्ट 2 का रहने वाला है जिसके खिलाफ थाना सूरजकुंड में चोरी की धारा के तहत 1 मुदकमा दर्ज है जिसमे आरोपी से 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है|
आरोपी नरेश उर्फ़ नरशी पुत्र हरकेश गाँव पन्हेडा का रहने वाला है जिसके खिलाफ चोरी व अवैध हथियार की धाराओं के तहत थाना सिटी बल्लबगढ़ में 2 व थाना सेक्टर 7 में 1 मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी से 1 देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस तथा 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है|
आरोपी नरेश उर्फ़ हड्डल पुत्र नन्द बीर गाँव चन्दावली का रहने वाला है जिसके खिलाफ थाना आदर्शनगर में चोरी की धारा के तहत 1 मुकदमा दर्ज है जिसमे 1 स्कूटी बरामद की गई है|
पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी आरोपी नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे|
सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|