शादीशुदा अभिनेता से करती थी प्यार यह अभिनेत्री, अभिनेता की पत्नी ने सरेआम जड़ा था थप्पड़

0
333

बॉलीवुड हो या छोटा पर्दा यहां आए दिन शादी और तलाक का मामला देखने को मिल ही जाता है। अक्सर देखा और सुना होगा कि शादीसुदा होने के बावजूद भी किसी को अपना दिल दे बैठते है।

जी हां कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस है जो शादी करने के बावजूद भी इश्क़ लड़ाते है। हाल ही में एक ऐसी खबर सुर्ख़ियां बटोर रही है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

शादीशुदा अभिनेता से करती थी प्यार यह अभिनेत्री, अभिनेता की पत्नी ने सरेआम जड़ा था थप्पड़

शादीशुदा अभिनेता से एक अभिनेत्री अपना दिल लगा बैठती है जिसकी कीमत अभिनेत्री को चुकानी पड़ती है। जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘जिंदगी की महक’ की लीड जोड़ी करण वोहरा और समीक्षा जायसवाल की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री जबरदस्त है।

ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की दोस्ती काफी गहरी है। वे दोनों अक्सर सेट पर फुर्सत के पल साथ बिताते देखे जाते हैं। इसकी वजह से दोनों के अफेयर की अफवाह भी उड़ चुकी हैं। हालांकि इन सबके बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी। अब इसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल जब समीक्षा ने इस बात का खुलासा किया तो फैंस के साथ साथ करण की पत्नी को भी बड़ा झटका लगा,

शादीशुदा अभिनेता से करती थी प्यार यह अभिनेत्री, अभिनेता की पत्नी ने सरेआम जड़ा था थप्पड़

दरअसल समीक्षा ने बताया कि वो करण को पसंद करती है और वो उनका सिर्फ क्रश है और कुछ नहीं। फिर क्या था करण की पत्नी ये सब सुन भड़क गई और सेट पर आ पहुंची।

वहीं वहां पहुंच वो समीक्षा के साथ बदतमीजी की। एक्टर की पत्नी बेला ने सेट पर सबके सामने समीक्षा को थप्पड़ मारा और उनके पति से दूर रहने की चेतावनी भी दी है।

शादीशुदा अभिनेता से करती थी प्यार यह अभिनेत्री, अभिनेता की पत्नी ने सरेआम जड़ा था थप्पड़

इसके बाद समीक्षा ने थप्पड़ पर कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप वहां से चली गईं। वहीं करण ने भी इस बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता इस तरह की वाहियात खबरें फैलाने का समय किसके पास है। मैं भगवान से कामना करूंगा कि वो उन्हें अच्छी दिमागी सेहत दे।