HomeFaridabadअवैध निर्माण पर तेज हुआ निगम का पीला पंजा,गांव के साथ अब...

अवैध निर्माण पर तेज हुआ निगम का पीला पंजा,गांव के साथ अब शहरों में भी होगी कार्यवाही

Published on

अवैध निर्माण को हटाने का कार्य नगर निगम पहले से शुरू कर चुकी है। सिमित समय तक नोटिस देने के बाद नगर निगम का पीला पंजा अवैध निर्माण पर चल जाता है। अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम का पीला पंजा और भी तेज होता जा रहा है। निगम की ओर से 4 दिसंबर से शुरू होने वाले अभियान के लिए अलग-अलग दिनों के लिए पुलिस बल मांगा गया है। अवैध निर्माण के खिलाफ होने वाले कार्रवाई गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी होगी।

अवैध निर्माण पर तेज हुआ निगम का पीला पंजा,गांव के साथ अब शहरों में भी होगी कार्यवाही

बता दें कि नगर निगम में लंबे समय से अवैध निर्माण की शिकायतें आ रही हैं। सीएम विंडो पर भी अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण संबंधी शिकायतें लंबित चल रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डा. यश गर्ग ने अब कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। अवैध निर्माण के खिलाफ होने वाली कार्रवाई फिलहाल 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगी।

अवैध निर्माण के खिलाफ यह अभियान 4 दिसंबर को शर्मा चौक, एसजीएम नगर, 7 दिसंबर को एनआइटी 3 सी, 3 एच, 8 दिसंबर को एनआइटी 5 नंबर डी व ई ब्लाक, 14 दिसंबर को गांव बड़खल, 15 दिसंबर को गांव भाखरी तथा 16 दिसबर को गांव सारन में चलेगा।

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार से अभियान तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी भी कई शिकायतें आई हैं, जिनमेें हमने पहले कार्रवाई की थी। लोग फिर से अवैध निर्माण करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं जागरूक होना चाहिए। नक्शा पास करवाने के बाद ही निर्माण किया जाना चाहिए।

अवैध निर्माण पर तेज हुआ निगम का पीला पंजा,गांव के साथ अब शहरों में भी होगी कार्यवाही

इधर बल्‍लभगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग गांव झाड़सेंतली के पास बने फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू हो गया है। एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक धीरज सिंह ने रिबन काट कर विधिवत रूप से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता मुकेश डागर मौजूद थे। फ्लाईओवर का उद्घाटन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को करना था, पर सोमवार की रात पूर्व मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल की मृत्यु होने के कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम रद कर दिया और इसे वाहन चालकों के लिए खोलने के निर्देश दिए। इसलिए परियोजना प्रबंधक धीरज सिंह ने स्वयं इसको विधिवत रूप से खोल दिया। फ्लाईओवर शुरू होने से अब पलवल आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे आसपास के दर्जनों गांवों को भी फायदा हुआ है। अब उन्हें भी आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...