मौसम में हुआ परिवर्तन ,पहले गर्मी और अब बारिश ने करी ठंडक

0
620

फरीदाबाद : शहर में मौसम के बदलने से , लोगों को कुछ दिनों से पड़ने वाली गर्मी से राहत मिली है । इस मौसम परिवर्तन का अनुमान मौसम विभाग द्वारा पहले ही लगा दिया गया था ।शहर में कई इलाकों में बरसात हो रही है इसी के साथ साथ धूल भारी आंधी और ठंडी हवाएं भी चल रही है ।

चंडीगढ़ और पंचकुला में सुबह से ही बरसात और मौसम खराब होने की खबर आ रही थी ।जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में तूफान ने शिरकत दी थी। इसी के साथ साथ कई घंटे बरसात भी हुई ।

अब चंडीगढ़ और पंचकुला के बरसते और गरजते बादल फरीदाबाद कि ओर आ चुके है मौसम सुहाना हो चुका है ।
जिन इलाकों में धूल भरी आंधी चली उन इलाकों में बरसात के बाद मौसम बिल्कुल साफ और ठंडा हो जाएगा ।

इस बिन मौसम कि आंधी बरसात से कई तरह के नुकसान भी हो सकते है जैसे कि कई सालों से खड़े पेड़ भी गिर सकते है , घने काले बादलों से बिजली गिरने कि संभावना भी है इसके अलावा अनाज मुंडी में खुला रखा अनाज भी खराब भी हो सकता है । इस मौसम के बदलाव का असर किसानों पर अधिक पड़ता है ।

प्रदूषण का स्तर भी पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहा था लेकिन अब बरसात के कारण हवा में उड़ने वाली धूल दब जाएगी और मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा । इस मौसम परिवर्तन में हुई बारिश से सर्दी जुखाम हो सकता है इसलिए इसमें भीगने की भूल ना करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here