HomePoliticsकिसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करवाने के लिए, हरियाणा के गृहमंत्री से...

किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करवाने के लिए, हरियाणा के गृहमंत्री से मिले JJP पार्टी के दिग्विजय चौटाला

Published on

जननायक जनता पार्टी ने किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज मुकद्दमों को तुरंत रद्द किए जाने की मांग राज्य के गृहमंत्री अनिल विज से की हैं। शुक्रवार को जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ स्थित गृहमंत्री के सचिवालय कार्यालय पर उनसे मिला। जेजेपी के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह शामिल थे।

मुलाकात के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच के दौरान जितने भी किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे, उन मुकदमों को वापस लेने के विषय को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर बातचीत की हैं। उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलनरत है और दिल्ली के चारों तरफ बैठे हुए है। दिग्विजय ने कहा कि किसानों के दिल्ली कूच के दौरान प्रशासन ने डिफेंसिव एक्शन लिया था और सुरक्षा के लिहाज से उन्हें मुकदमे दर्ज करने पड़े।

किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करवाने के लिए, हरियाणा के गृहमंत्री से मिले JJP पार्टी के दिग्विजय चौटाला

उन्होंने कहा कि वे किसानों व जनभावनाओं के अनुरूप मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से मिले हैं, जिस पर गृहमंत्री ने जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर बात करने का आश्वासन दिया है कि वे सकारात्मक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले वे मुख्यमंत्री भी मुलाकात कर चुके है और उनसे चर्चा भी हुई है। जेजेपी नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार इस दिशा में सही कदम उठाएगी।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी हैं और सभी चौधरी देवीलाल की विचारधार से जुड़े हुए है इसलिए किसानों की हिमायत करना न केवल हमारी जिम्मेदारी हैं बल्कि हमारा धर्म भी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से किसानों की बातचीत का दौर जारी है और एमएसपी को लेकर किसानों की जो शंकाएं है उसको लेकर सरकार स्पष्टता से कह चुकी है कि एमएसपी समाप्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान धैर्य बनाए रखे, केंद्र सरकार उनकी हिमायती है। वहीं मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि गठबंधन सरकार में साझी पार्टी जेजेपी के नेताओं ने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग उनसे मुलाकात कर रखी हैं और वे इस विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

Latest articles

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के...

हरियाणवी छोरो ने विदेशी धरती पर किया भारत का नाम रोशन, हॉकी में आया मेडल

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे...

फरीदाबाद विधानसभा 89 में नारकीय जीवन जी रहे है लोग : सुमित गौड़

कांग्रेसी नेता ने हनुमान नगर की गली में जाकर लिया समस्याओं का जायजाफरीदाबाद। ओल्ड...

बीजेपी और जेजेपी छोड़कर करीब 20 नेताओं ने भी थामा कांग्रेस का दामन

फर्जी सर्वे, प्रचारतंत्र और इवेंटबाजी की हवा से फुलाए गए बीजेपी के गुब्बारे की...

More like this

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के...

हरियाणवी छोरो ने विदेशी धरती पर किया भारत का नाम रोशन, हॉकी में आया मेडल

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे...

फरीदाबाद विधानसभा 89 में नारकीय जीवन जी रहे है लोग : सुमित गौड़

कांग्रेसी नेता ने हनुमान नगर की गली में जाकर लिया समस्याओं का जायजाफरीदाबाद। ओल्ड...