बीते दिनों औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक के जरिए पैदल पैदल मध्य प्रदेश लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है जिसके लिए लगातार रेलवे ट्रैक पर पुलिस निगरानी रखे हुए हैं और आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे ट्रैक को पैदल पार करने पर भी रोक लगा रही है ताकि औरंगाबाद जैसी घटना फरीदाबाद में देखने को ना मिले।
इसी के चलते फरीदाबाद के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर पैदल रेलवे की पटरी पार करने वाले स्थानीय लोगों पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो वहां से गुजरने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देकर यह समझा रहे हैं कि ऐसा करने से किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं रेलवे की नहीं होगी। इसलिए रेलवे की पटरियों पर बेवजह न घूमे अन्यथा ऐसा करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाहीं की जा सकती है।
इसके अतिरिक्त भी फरीदाबाद में औरंगाबाद में हुई घटना के बाद से ही रेलवे ट्रैक पर निगरानी रखी जा रही है क्योंकि फरीदाबाद से भी बड़ी संख्या में लोगों का पलायन जारी है जिन्हें सड़कों पर पुलिस द्वारा रोककर वापस भेज दिया जाता है इसलिए यह सावधानी रखी जा रही है कि यह लोग रेलवे ट्रैक के जरिए पलायन ना करें जिससे कोई दुर्घटना सामने आए।
बता दें कि बीते शुक्रवार रेलवे ट्रैक के सहारे औरंगाबाद से मध्य प्रदेश की ओर पैदल लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ एक दुखद रेलवे दुर्घटना हुई थी जिसमें 16 मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गए थे।