शो में पहुंचे राहुल तेवतिया तो कर डाली कपिल के बेस्ती, पुछा डाला ऐसा सवाल कि कपिल हो गए लाल

0
369

फरीदाबाद का परचम ऊंचा करने वाले स्टार क्रिकेटर राहुल तेवतिया एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। राहुल जल्द ही कपिल शर्मा शो में शिरकत करने वाले हैं। आईपीएल में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें शो में बतौर महमान बुलाया गया है।

राजिस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे राहुल ने इस साल आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में लगातार छक्के मारने का रिकार्ड बनाकर टीम को अनन्य स्थान पर पहुँचाया। मूल रूप से फरीदाबाद से ताल्लुख रखने वाले राहुल बल्लभगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं।

शो में पहुंचे राहुल तेवतिया तो कर डाली कपिल के बेस्ती, पुछा डाला ऐसा सवाल कि कपिल हो गए लाल

उनका लालन पालन फरीदाबाद में ही हुआ और उन्होंने क्रिकेट भी यही से सीखा। आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो में जाने को लेकर राहुल काफी उत्साहित हैं। शो का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है जिसमें राहुल बाकी लोगों के साथ मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि माहमारी के चलते कपिल शर्मा शो का फॉरमेट पूरी तरह बदल दिया गया है।

शो में पहुंचे राहुल तेवतिया तो कर डाली कपिल के बेस्ती, पुछा डाला ऐसा सवाल कि कपिल हो गए लाल

शो में अब दर्शकों को नहीं बिठाया जाता ताकि बीमारी के संक्रमण से बचा जा सके। शो में राहुल को देख हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है। आईपीएल के बाद से ही राहुल तेवतिया फरीदाबाद की जान बन गए हैं। क्षेत्र में क्रिकेट खेलने वाले तमाम छोटे बड़े प्लेयर्स अब राहुल को अपना आइडल मानने लगे हैं।

आल राउंडर राहुल तेवतिया ने शो में शरीक होने के साथ साथ खूब फन भी किया। कपिल का तकिया कलाम रहा ” कि आपने कभी सोचा था कि आप मेरे शो में आएँगे ?” राहुल ने इसकी कॉपी की। राहुल ने कपिल की चुटकी लेते हुए कहा कि ” तो कपिल आपको लगा था कि राहुल तेवतिया कभी आपके शो में आएँगे ?” इसके बाद सभी ने जोर से ठहाके लगाए।

आपको बता दें कि राहुल के साथ इस बार शो में नितिश राणा, रवि बिष्नोई और अक्सर पटेल भी शो में शामिल होंगे। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते सभी खिलाड़ियों को शो में आमंत्रित किया गया है। खिलाड़ियों के फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।