आंदोलन में दावत का लुत्फ उठा रहे हैं किसान, पी रहे हैं हरियाणा का दूध और खा रहे हैं अमेरिका का बादाम

0
369

किसान आंदोलन में आए किसान अपने साथ महीनो भर का राशन लाए हुए हैं। जहां प्रदर्शन करने के दौरान लंगर भी किया जा रहा है वहीं आंदोलन में अलग अलग क्षेत्र के किसानों का आपसी प्रेम और तालमेल भी देखा जा सकता है।

सिंघु बॉर्डर पर कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान खुद के अन्नदाता होने का फर्ज अदा कर रहे हैं। जिस दिन से किसान समुदाय अपने प्रदर्शन पर बैठा है उसी दिन से धरनास्थल पर लगातार लंगर किया जा रहा है। किसानों के अलावा, वहाँ आए मीडिया कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनता को भी लंगर परोसा जा रहा है।

आंदोलन में दावत का लुत्फ उठा रहे हैं किसान, पी रहे हैं हरियाणा का दूध और खा रहे हैं अमेरिका का बादाम

इससे सभी भर पेट खाना खा रहे हैं और प्रदर्शन पर बैठे किसान इस बात का भी ख़ास ख़याल रख रहे हैं कोई भी प्रदर्शन से खाली पेट वापस जाए। प्रदर्शन कर रहे किसानों को बाकी राज्यों के किसानों और लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों से आंदोलनकारी किसानों के पास रसद पहुँच रही हैं।

आंदोलन में दावत का लुत्फ उठा रहे हैं किसान, पी रहे हैं हरियाणा का दूध और खा रहे हैं अमेरिका का बादाम

बात की जाए दूध की तो किसानों को प्रदर्शन के दौरान हरियाणा के फूलन गाँव से दूध भेजा जा रहा है। किसानों के समर्थन में गाँव वासियों ने एक घंटे के अंदर अंदर 50 लीटर दूध इकठ्ठा कर आंदोलन में पहुंचाया। किसानों को आंदोलन के दौरान जब फ्यूल पेट्रोल की जरूरत पड़ती है उसे ध्यान में रखते हुए राजिस्थान से किसानों को फ्यूल की मदद मिली है।

आंदोलन में दावत का लुत्फ उठा रहे हैं किसान, पी रहे हैं हरियाणा का दूध और खा रहे हैं अमेरिका का बादाम

आपको बता दें कि किसानों के बड़े बड़े वाहनों की फ्यूल कपैसिटी काफी ज्यादा है। एक बार में लगभग 4,000 रुपये का फ्यूल भर रहा है जिसे राजिस्थान क्षेत्र के किसान उपलब्ध करवा रहे हैं। देश में चल रहे किसान आंदोलन की आग अब विदेश तक जा पहुंची है। कैलिफोर्निया में रह रहे सिख समुदाय के लोगों ने भी किसानों की मदद में हाथ आगे बढ़ाए हैं।

आंदोलन में दावत का लुत्फ उठा रहे हैं किसान, पी रहे हैं हरियाणा का दूध और खा रहे हैं अमेरिका का बादाम

टुट ब्रदर्स नामक भाइयों ने किसान आंदोलन के समर्थन में 20 क्विंटल बादाम भी वितरित किए हैं। पंजाब से ताल्लुख रखने वाली मुस्लिम फेडरेशन समिति ने किसानों के आंदोलन में लंगर के दौरान जर्दा ( मीठे चावल ) वितरित करवाए।

आए दिन किसानों को किसी न किसी समुदाय से मदद मिल रही है। प्रदर्शन के दौरान चल रहे लंगर में हर कोई अपने अपने तरीके से शरीक हो रहा है। देखना जरूरी होगा कि यह लंगर कब तक चलता है।