जल्द होगा दूध का दूध और पानी का पानी जब नगर निगम धरदबोचेगा पानी माफियाओं को, जानें कैसे

0
319

स्मार्ट सिटी के लाए जाने वाला फरीदाबाद अनेकों छोटी बड़ी परेशानियों से जूझ रहा है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच रहा है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों को काफी मशक्कत करके दिन के पानी का गुजारा और बंदोबस्त करना पड़ता है। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए नगर निगम पेयजल का ऑडिट करवाएगा। इतना ही नहीं गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा करीब 60 नए टैंकर भी खरीदे जाएंगे साथ ही पुराने टैंकरों की भी सफाई और मरम्मत करवाई जाएगी।

जल्द होगा दूध का दूध और पानी का पानी जब नगर निगम धरदबोचेगा पानी माफियाओं को, जानें कैसे

इसकी जानकारी नगर निगम के मुख्य अभियंता बिरेंद्र कर्दम ने देते हुए कहा कि पेयजल संकट से निपटने के लिए पानी का आर्डर टैंकरों की खरीदारी और पुराने टायरों की सफाई कराने का निर्णय नगर निगम द्वारा लिया गया है। लोगों किसी प्रकार की कोई असुविधा और दिक्कत ना हो इसके लिए भी चाक-चौबंद प्रबंध नगर निगम द्वारा किए जा रहे हैं।

जल्द होगा दूध का दूध और पानी का पानी जब नगर निगम धरदबोचेगा पानी माफियाओं को, जानें कैसे

बता दें यमुना किनारे लगाए गए करीब 11 रेनी वेल और शहर में लगे करीब 1380 ट्यूबवेल से मिलने वाले पानी का नगर निगम ऑडिट करवाएगा। बता दें कि यह पहली बार होगा जब नगर निगम पानी का ऑडिट करेगा प्रत्येक गर्मी में पेयजल संकट को लेकर शहरों में कई जगह धरने प्रदर्शन किए जाते हैं। स्थानीय निवासी अपनी मौलिक अधिकार और सुविधा पाने के लिए प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाते हैं। नगर निगम द्वारा पानी की उपलब्धता करवाए जाने के बावजूद भी हर गर्मी के मौसम में पानी की कमी बनी रहती है।

जल्द होगा दूध का दूध और पानी का पानी जब नगर निगम धरदबोचेगा पानी माफियाओं को, जानें कैसे

नगर निगम पानी का ऑडिट करने के साथ-साथ जिन इलाकों में पानी माफिया सक्रिय हैं उन पर भी लगाम कसने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। बता दें कि जहां से पानी माफिया नगर निगम के पानी को ही टैंकरों के माध्यम से दिल्ली और फरीदाबाद पलवल की औद्योगिक इकाइयों में अपूर्ति करता है।

जल्द होगा दूध का दूध और पानी का पानी जब नगर निगम धरदबोचेगा पानी माफियाओं को, जानें कैसे

कई सेक्टर एनआईटी बढ़कर की कॉलोनियों और एनएच के कई इलाकों में लोगों ने नगर निगम के पानी पर ही आरो प्लांट लगाए हुए हैं और उस पानी को ही धड़ल्ले से बेचते हुए अपना कारोबार करते हैं। नगर निगम ने ऐसे पानी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है।