फरीदाबाद मे हुई BJP की बैठक पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकने के विरोध में पार्टी करेगी उपवास

0
284

मिलन वाटिका सेक्टर 11 फ़रीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई I इस बैठक में भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ 3 कार्यक्रमों को रूपरेखा तैयार की ।

19 दिसम्बर को फ़रीदाबाद ज़िला मुख्यालय पर पंजाब सरकार द्वारा अनाधिकृति तौर पर SYL का हरियाणा के हिस्से का पानी को रोकने के विरोध में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तके उपवास रखा जाएगा I इस उपवास में भारतीय जनता पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता भाग लेंगे I 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे फ़रीदाबाद में किसान सम्पर्क अभियान किया जाएगा ।

फरीदाबाद मे हुई BJP की बैठक पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकने के विरोध में पार्टी करेगी उपवास

किसान सम्पर्क अभियान के तहत किसान भाइयों से मिलकर कृषि सुधार क़ानून में लिए गए प्रावधानों को किसान भाइयों के सामने रखेंगे और उनको जागरूक करेंगे I ज़िले के बहुत से किसान भाइयों और किसान संगठनों ने कृषि सुधार क़ानून का स्वागत किया है उन सभी के माध्यम से किसान भाइयों को जागरूक करने के अभियान शुरू किया जाएगा I गोपाल शर्मा ने किसान मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी किसान भाइयों को जागरूक करने के विषय पर भी चर्चा की I कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गोपाल शर्मा ने उन्होंने विस्तारपूर्वक कृषि सुधार क़ानून में दिए गए प्रावधानों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा ।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा की इन क़ानूनों से अन्नदाता किसानों भाइयों सशक्त किया जाएगा और उनकी आय को दुगुना किया जाएगा I कई दौर की बातचीत में भारत सरकार ने किसानों द्वारा सुझाए गए सभी सुझावों को क़ानून में संशोधन करने के लिए तैयार है I किसान भाइयों की इस बात को भी मान लिया गया है कि सिविल क़ानून के तहत किसान मुक़दमा दर्ज कर सकेंगे I

फरीदाबाद मे हुई BJP की बैठक पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकने के विरोध में पार्टी करेगी उपवास

पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेन्द्र भड़ाना ने बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की दशा सुधारने और उनकी आय को दुगुना करने के लिए कृषि सुधार क़ानून बनाये गए हैं I कृषि सुधार क़ानून में MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा I मंडियाँ जारी रहेंगी I अन्नदाता किसान अपनी फसल को अपनी इच्छानुसार कहीं भी बेच सकता है ताकि उत्पादक को ज़्यादा मुनाफ़ा मिले I

वरिष्ठ नेता सोहनपाल छोकर ने कहा कि पिछले 6 साल में किसानों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधान मंत्री मोदी की ने बहुत कार्य किए हैं I किसानों की हालत सुधारने के लिए मोदी सरकार ने जो 3 क़ानून लाए हैं उससे किसानों सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा I विपक्ष को सरकार द्वारा लिए गए किसी भी फ़ैसले का विरोध करना है इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है I यह आंदोलन किसानों को भड़काकर अपना उल्लू सीधा करने की विपक्ष की चाल है I दशकों से जिस कृषि सुधार क़ानून बनाने की माँग की जा रही थी।

उसको सबसे पहले मोदी सरकार क़ानून बनाकर लेकर आई I अन्नदाता किसान भाइयों को भड़काने का काम कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है I डेढ़ विरोधी ताक़तें माओवादी, ख़ालीस्थान समर्थक, CAA का विरोध करने वाले लोग इस किसान आंदोलन में पहुँच गए हैं और किसानों के आंदोलन के नाम पर देश को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं I 99 % से ज़्यादा किसान अपने खेतों में कार्य कर रहे हैं I

फरीदाबाद मे हुई BJP की बैठक पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकने के विरोध में पार्टी करेगी उपवास

पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बिसला ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और देशवासियों को सशक्त करने के लिए दिन रात कार्यरत हैं I चाहे किसान हो या सेना उन्होंने देश को सशक्त सुरक्षित व आत्मनिर्भर करने के लिए बहुत से फ़ैसले लिए हैं I कृषि सुधार क़ानून कर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कॉंट्रैक्ट फ़ार्मिंग के ज़रिए किसान बिजाई से पहले किसी भी कम्पनी से क़ीमत तय करके समझौता कर सकता है और अच्छे रेट पर माल बेच सकता है I फसल ख़राब होने की स्थिति में व्यापारी द्वारा उसकी भरपाई की जाएगी I अगर बाज़ार में रेट बढ़ जाता है तो किसान तय समझौता तोड़कर अच्छे रेट पर अपनी फसल बेच सकता है I

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषि सुधार क़ानूनों द्वारा अन्नदाता किसान भाइयों को सशक्त किया जाएगा I हरियाणा की मनोहर सरकार किसानों के साथ है और किसानों को सशक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है I मोदी जी का मानना है कि देश का अन्नदाता अगर सशक्त होगा तो देश अपने अपने आप सशक्त होगा I इस बैठक में ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, फ़रीदाबाद की महापौर सुमन बाला, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता नागेन्द्र भड़ाना, राजेंद्र बिसला, वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन पाल छोकर, टिपरचंद शर्मा, ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह, प्रदेश पदाधिकारी सुरेंद्र जांगड़ा, भाजपा ज़िला पदाधिकारी, मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सभी मंडल अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे I