क्या बाबा के ढाबे पर गिरने वाली है गाज? फोन कर के ढाबे को जलाने की धमकी दे रहा है यह शक्स

0
318

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने वाले बाबा के ढाबे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इससे पहले वायरल होने वाले बाबा कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन पर निशाना साधा था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि गौरव ने बाबा के ढाबे के नाम पर आए पैसे में हेर फेर की है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने बाबा के ढाबे के नाम पर मदद राशि जमा की थी जिसके चलते कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी के नाम पर 20 लाख रूपये इकठ्ठा हो गए थे।

क्या बाबा के ढाबे पर गिरने वाली है गाज? फोन कर के ढाबे को जलाने की धमकी दे रहा है यह शक्स

बाबा ने गौरव पर आरोप लगाया था कि पैसों में झोलझाल करने के साथ गौरव ने पैसे खा लिए हैं। ऐसे में पूरे मामले को लेकर वाद विवाद की बातें सामने निकलकर आने लगी। अब बाबा के ढाबे से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है।

क्या बाबा के ढाबे पर गिरने वाली है गाज? फोन कर के ढाबे को जलाने की धमकी दे रहा है यह शक्स

कांता प्रसाद द्वारा गौरव वासन एक बार फिर से संगीन आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने वासन पर संदेह जताते हुए कहा कि गौरव उनके ढाबे को जलाना चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने गौरव के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

क्या बाबा के ढाबे पर गिरने वाली है गाज? फोन कर के ढाबे को जलाने की धमकी दे रहा है यह शक्स

कांता प्रसाद का कहना है कि उन्हें बहुत दिनों से यह धमकियाँ मिल रही हैं कि उनके ढाबे को जलाकर राख कर दिया जाएगा। बाबा ने कहा कि जरूरत है उन्हें पूरा पूरा संदेह है कि गौरव ही उनका नुक्सान कराना चाहता है।

क्या बाबा के ढाबे पर गिरने वाली है गाज? फोन कर के ढाबे को जलाने की धमकी दे रहा है यह शक्स

आपको बता दें कि कान्ता प्रसाद द्वारा दर्ज की गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए गौरव ने पूरे इल्जाम को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बाबा उनके साथ बदला पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसके चलते वह गौरव पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।

क्या बाबा के ढाबे पर गिरने वाली है गाज? फोन कर के ढाबे को जलाने की धमकी दे रहा है यह शक्स

बाबा ने कहा कि बहुत सारे लोग उनके ढाबे पर चाय पीने के बहाने उन्हें धमकियाँ देते हुए जा रहे हैं। बाबा ने बताया कि उन्हें किसी ने फोन कर के धमिकियाँ दी हैं कि उनके ढाबे को जलाकर राख कर दिया जाएगा।

गौरव वासन और बाबा के बीच चले द्वन्द में बहुत सारे लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। हर किसी ने अपने अपने रूप से बाबा और गौरव का समर्थन किया है।