हरियाणा सरकार द्वारा 20 ऐसे राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं को चयनित किया गया है जिनमें अब मॉडल संस्कृति के अनुसार तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। बता दें कि जिले की 50 प्राथमिक पाठशाला को मॉडल संस्कृति के रूप में परिवर्तित किया जाना है।
सबसे पहले इन चयनित पाठ शालाओं को सीबीएसई की मान्यता दिलाई गई है और अब पहले चरण में 20 राजकीय पाठ शालाओं की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए और शिक्षा प्रणाली को बच्चों के लिए मनोरंजक और दिलचस्प बनाने के लिए पाठ शालाओं में स्मार्ट क्लास लगना शुरू होगी।
बता दें कि चयनित सभी स्कूलों में निजी विद्यालय की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें स्मार्ट क्लासरूम, छात्रों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, साफ और स्वच्छ शौचालय, पीने का साफ पानी, कंप्यूटर लैब व अन्य उचित व्यवस्थाएं और आधुनिक सुविधाएं भी शामिल है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का कहना है कि यह सरकार की बहुत ही महत्त्वकांशी योजना है।
इससे सरकारी स्कूलों की शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे और बच्चों का पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा। बता दें कि राजीव कॉलोनी सोसाइटी सेक्टर 55, चावला कॉलोनी, सेक्टर 23, संजय कॉलोनी, भीम बस्ती, शाहपुरा, मिर्जापुर, सेक्टर 22, ऊंचा गांव, फतेहपुर बिल्लौच, सेक्टर 10, सेक्टर 7 व चंदावली की पाठशालाओं को पहले चरण में चयनित किया गया है।