अपराध पर कसेगा शिंकजा , तीसरी आंख की जद में होगा फरीदाबाद- मथुरा हाईवे

0
252

फरीदाबाद : स्मार्ट सिटी की श्रेणी में गिनती आने के बाद भी फरीदाबाद पूरी तरह से स्मार्ट नहीं हो पाया है साथ ही जिले में आये दिन आपराधिक वारदाते होती रहती है, दिनों दिन होती वारदातों को रोकने के लिए फरीदाबाद प्रशासन ने कमर कस ली है।

इसी कड़ी में फरीदाबाद मथुरा हाईवे पर कैमरे लगाकर हाईवे को सुरक्षित कर दिया जाएगा ,साथ ही होने वाली आपराधिक वारदातों पर भी रोक लगाई जाएगी।

अपराध पर कसेगा शिंकजा , तीसरी आंख की जद में होगा फरीदाबाद- मथुरा हाईवे

दरअसल हाईवे पर कैमरे लगाने की अनुमति NHAI से मिल गई है फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ गरिमा मित्तल ने कहा कि इस महीने से ही कैमरे लगने का काम शुरू हो जायेगा ।

साथ ही उनका कहना है की बदरपुर से लेकर सिकरी तक 23 जगहों पर सीसीटीवी लगाए जायँगे जिनको कमांड एन्ड सेंट्रल रूम से जोड़ा जा सकता है ।

अपराध पर कसेगा शिंकजा , तीसरी आंख की जद में होगा फरीदाबाद- मथुरा हाईवे

दरअसल फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की ओर से 1200 कैमरे लगाए जाने है वही अभी तक 600 कैमरे लगाए जा चुके है। शहर की सुरक्षा को पुख्ता करने की कवायत काफी समय से चल रही थी इसको लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नेशनल हाईवे ऑथोरोटी से कई बार बैठक की जिसके बाद दिसंबर में कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया ।

इन स्थानों पर लागए जायँगे कैमरे

अजरौंदा चौक , क्रासिंग पॉइंट 12-15, राजीव चौक , फ्लाईओवर क्रासिंग ,दिल्ली-मथुरा रोड फरीदाबाद , एनएचपीसी चौक क्रॉसिंग ,बल्लभगढ़ क्रॉसिंग , मेवला महाराजपुर एन एच 2 , हाईवे एनएच 44 बायपास रोड बदरपुर एनएच 44 बायपास रोड बल्लभगढ़ ,

अपराध पर कसेगा शिंकजा , तीसरी आंख की जद में होगा फरीदाबाद- मथुरा हाईवे

जेसीबी चौक, जीटी रोड , बाईपास रोड बदरपुर बॉर्डर , मेवला महाराजपुर अंडरपास, एनएचपीसी अंडरपास , इंद्रा कॉलोनी कट, गुड ईयर चौक कैली बाईपास रोड , दिल्ली बायपास रोड बदरपुर बॉर्डर बदरपुर बॉर्डर तक कैमरे लागये जाने है ताकि फ़रीदाबाद सुरक्षित हो सकें।

नेशनल हाईवे पर लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे इसके लिए स्मार्ट सिटी ने सर्वे पूरा कर लिया है सीसीटीवी लग जाने से नेशनल हाईवे से गुजर रहे अपराधियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी