गुजरात की इस महिला ने एक साल में दूध बेचकर कमाए 1 करोड़ 10 लाख, जानिये क्या है ख़ास

    0
    310

    पैसा कमाने की कोई उम्र नहीं है। आपमें अगर जज़्बा है पैसा कमाने का तो आप किसी भी उम्र में पैसा कमा सकते हैं। गुजरात की 62 वर्षीय नवलबेन ने एक साल में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचा, हर महीने के 3.50 लाख कमाए हैं। महामारी की वजह से ठप हुए रोजगार-धंधों के बीच इन दिनों “आत्मनिर्भर भारत” का नारा दिया जा रहा है।

    महिला हैं आप या फिर पुरुष फर्क नहीं पड़ता। पैसा कमाने के लिए लगन होनी चाहिए। गुजरात में बनासकांठा जिले के नगाणा गांव की एक अनपढ़ महिला ने दूध में श्वेतक्रांति लाने जैसा काम कर दिखाया है।

    गुजरात की इस महिला ने एक साल में दूध बेचकर कमाए 1 करोड़ 10 लाख, जानिये क्या है ख़ास

    दूध बेचकर करोड़ो रूपए कमा लेने से आज ये महिला विश्वभर में फेमस हो रही है। बीते एक साल में उन्होंने 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचा। हर महीने लगभग 3.50 लाख रुपए कमाए। बता दिया जाए कि, नगाणा गांव राजस्थान राज्य के निकट पड़ता है और यहीं वह पशुपालन का व्यवसाय करती हैं। जिसमें उनके पास मुख्य पशु गाय-भैंस हैं।

    गुजरात की इस महिला ने एक साल में दूध बेचकर कमाए 1 करोड़ 10 लाख, जानिये क्या है ख़ास

    भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे दूध या उस से बनी चाय पसंद ना हो। सभी कामों में फुर्ती लाने के लिए चाय का उपयोग करना आम बात है। वडगाम तहसील के नगाणा गांव में रहने वाली 62 साल की नवलबेन दलसंगभाई चौधरी की गांव में डेयरी है। वे बताती हैं, ‘मेरे चार बेटे हैं जो पढ़-लिखकर शहरों में नौकरी कर रहे हैं।