साल की पहली बरसात ने शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया जिसकी वजह से लोंगो को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|आईये जानतें हैं फरीदाबाद की सबसे खराब सड़को के बारे में जहाँ से गुजरने पर आपको हो सकती है परेशानी|
● सैक्टर 29 मेन रोड
सेक्टर-29 मेन रोड में हर जगह सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं|जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों के मन में गड्ढों की चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है|इस पर लोगों का कहना है कि प्रशासन इस बारें में कोई कदम नही उठा रही है इन सड़कों की मरम्मत करानी चाहिए, ताकि समस्या का समाधान हो सके|
● एनएचपीसी रेलवे अंडरपास
एनएचपीसी रेलवे अंडरपास का हाल बहुत खराब है यहां सड़क में
गड्ढा नही गड्ढों में सड़क हैं | सिर्फ इतना ही नही यहां की सड़के पानी से भर गई है यहां वाहन तो क्या लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है | इतना ही नहीं जलभराव के कारण कुछ गाड़ियां भी खराब हो गईं|
● ओल्ड फरीदाबाद
ओल्ड फरीदाबाद सड़कों की हालत इतनी खराब है कि वास्तव में इस क्षेत्र में प्रवेश करने की हिम्मत नही है | सड़कों को सीमेंट से प्रभावित नहीं किया जाता है सीमेंट ब्लॉक लगाए जाते हैं और एक बार उन ब्लॉकों के बीच आने के बाद सड़कें बहुत ज्यादा खराब हो जाती हैं |अभी सड़कें अपनी सबसे खराब स्थिति में हैं |
● सराय
यहां की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है कि हर जगह गड्ढों के चलते यहां ऐक्सीडेंट का खतरा बना रहता है | लोगों का कहना है कि यहां कई महीनों से यहीं हाल है प्रशासन इस बारे में कोई कदम नही उठा रही है|
● सैक्टर 24
पिछ्ले कुछ दिनो से हो रही बारिश के चलते सड़क दुरुस्त ना होने की वजह से बहुत-सी जगहों पर पानी भर जाता है और इस वजह से सड़के जाम हो जाती है और लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|
Written by : Isha singh